Ghaziabad Fire News: मोती महल रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में श्याम पार्क एक्सटेंशन में स्थित मोती महल रेस्टोरेंट में आग लगने की खबर सामने आई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
गाजियाबाद मोती महल रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ghaziabad Fire News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित मल्टी फ्लोर बिल्डिंग में बने एक रेस्टोरेंट में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटों को निकलता देख स्थानीय लोगों में हडकंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को आग की सूचना दी। आग की खबर मिलते ही पुलिस की टीम के साथ दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि एसी में धमाका होने से रेस्टोरेंट में आग लगी। आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
छत तक फैली आग
आग की ये घटना साहिबाबाद पुलिस थाना क्षेत्र के श्याम पार्क एक्सटेंशन में मोती महल रेस्टोरेंट की है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग की सूचना हमें रात 11 बजकर 32 मिनट पर मिली थी। कॉल पर बताया गया था कि मोती महल रेस्टोरेंट की इमारत में आग लग गई है। आग की स्थिति को समझते हुए तुरंत अलग-अलग केंद्रों से दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की छत तक फैल गई थी। छत तक फैली आग से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आग कितनी भीषण रही होगी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया है और अब कूलिंग की प्रक्रिया चल रही है। आग के कारण के बारे में अधिकारी ने बताया की प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि एसी में अचानक धमाके होने के कारण आग लग गई थी। उन्होंने ये भी बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इनपुट-भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited