Sahibabad Fire News: साहिबाबाद इंडस्ट्री एरिया की फैक्ट्री में लगी आग, 13 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Sahibabad Fire News: गाजियाबाद के साहिबाबाद साइट 4 इंडस्ट्री एरिया की में भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची। 13 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

साहिबाबाद इंडस्ट्री एरिया की फैक्ट्री में लगी आग

Sahibabad Fire News: गाजियाबाद के साहिबाबाद साइट 4 इंडस्ट्री एरिया की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।आग की लपटे देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। आग की सूचना प्राप्त करते ही दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, आग बोर्ड एनवायरनमेंट इंफॉर्मेशन बोर्ड पहाड़पुर कूलिंग टावर्स लिमिटेड में लगी थी। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में हजारों केमिकल से भरे ड्रम रखे हुए थे। आग लगने के कारण इन ड्रमों में धमाके होने लगे। आग की लपटें और धमाके की अवाज सुनकर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, रात भर इस फैक्ट्री में दमकल की टीम आग बुझाने की कोशिश करती रही। एक तरफ आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। दूसरी तरफ केमिकल से भरे ड्रम में धमाके हो रहे थे।

आग बुझाने का प्रयास जारी

आग की सूचना प्राप्त करते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 18 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। फैक्ट्री में लगी आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि उस पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है। केमिकल होने के कारण आग पर पानी डालने का कोई खास असर नहीं दिख रहा है। दमकल की टीम आग पर काबू पाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद गाजियाबाद के साहिबाबाद साइट 4 की फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया गया। करीब 13 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझी है।

End Of Feed