Ghaziabad Fire News: लोनी बॉर्डर बेहटा हाजीपुर गांव में एक घर में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत

Ghaziabad Fire News: यूपी के गाजियाबाद जिले में बेहटा हाजीपुर गांव में एक घर में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

लोनी बॉर्डर बेहटा हाजीपुर गांव में एक घर में लगी भीषण आग

Ghaziabad Fire News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में लोनी बॉर्डर इलाके के बेहटा हाजीपुर गांव में स्थित एक घर में भीषण आग लग गई। घर से आग की लपटें निकलते देख पूरे इलाके में हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लगी हुई है। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
गाजियाबाद अपर पुलिस आयुक्त दिनेश पी ने बताया कि उन्हें देर रात घर में आग लगने की सूचना मिली, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की भी जानकारी दी गई। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। अपर पुलिस आयुक्त दिनेश पी ने बताया कि आग नीचे की मंजिल पर लगी थी। ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग तेजी से पहले और दूसरे फ्लोर तक फैल गई। आग फैलने के कारण ऊपर की मंजिल पर लोग फंसे हुए थे। इस घटना में 5 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल है। वहीं घायल एक बच्चे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों में 7 साल की बच्ची, 7 महीने का बच्चा, दो महिला और एक पुरुष है। बता दें कि आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। आग की वजह की जांच की जा रही है।

पुलिस ने की मृतकों की पहचान

पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। मृतक में सैफुल रहमान (35), उसकी पत्नी नाजरा (26), उनकी बेटी इकरा (सात), परवीन (28) और मोहम्मद फैज (सात माह) शामिल हैं। आग लगने के कारणों के बारे में कुमार ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि घर के अंदर भारी मात्रा में फोम रखा हुआ था और संदेह है कि शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग फोम की वजह से पूरे घर में फैल गई, जिससे वहां मौजूद लोग बाहर नहीं निकल सके।
End Of Feed