NCR के एक और शहर के लिए हुई मेट्रो की मुंह दिखाई, स्टील की नहीं, लगी हैं गद्देदार सीटें

Meerut Metro: मेरठ मेट्रो के कोच का आज अनावरण किया गया। पांच मेट्रो ट्रेन के कोच गुजरात से मेरठ में दुहाई डिपो पर पहुंच गए हैं। इन मेट्रो में स्टील की जगह लाल रंग की गद्देदार सीट लगी है। इस ट्रेन की अधिकतम पारिचालन गति 120 किमी प्रति घंटा तय की गई है।

मेरठ मेट्रो

मुख्य बातें
  • मेरठ में 13 स्टेशन के बीच दौड़ेगी मेट्रो
  • मेरठ 23 किमी लंबा कॉरिडोर बनाया जा रहा
  • अगले साल जून तक शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा

Meerut Metro: एनसीआर के एक और शहर को जल्द ही मेट्रो मिलने वाली है। यह शहर मेरठ है, जहां के लोग जल्द ही मेट्रो की सवारी करने वाले हैं। मेरठ के दुहाई डिपो पर पांच मेट्रो ट्रेन के कोच पहुंच चुके हैं। जिनका आज अनावरण किया गया। मेरठ में मेट्रो ट्रेन दिल्ली मेट्रो से तेज रफ्तार से दौड़ेगी। मेरठ मेट्रो में सीटें भी स्टील की नहीं बल्कि गद्देदार लगी हैं। मेट्रो कोच के अंदर का इंटीरियर दिखाते हुए एक वीडियो भी आया है। जिसमें कोच के दोनों तरफ लंबी सीटें लगी हैं ये सभी सीटें लाल रंग की गद्देदार लगाई गई हैं। मेरठ में मेट्रो ट्रेन सेवा की शुरुआत जून, 2025 तक होने की उम्मीद है।

मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक चलेगी मेट्रो

मेरठ में 13 स्टेशनों के बीच मेट्रो चलाई जाएगी। जिनमें से 9 एलिवेटेड और तीन अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। यह मेट्रो ट्रेन मेरठ साउथ स्टेशन से मोदीपुरम तक दौड़ेगी। जिसके लिए 23 किमी लंबा कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इस कॉरिडोर में 18 किमी का हिस्सा एलिवेटेड है। यह पूरा कॉरिडोर अगले साल अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगा। मेरठ मेट्रो ट्रेनें रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के बुनियादी ढांचे पर ही चलाई जाएंगी। इस ट्रेन सेट को मेक इन इंडिया मुहिम के तहत आधुनिक तरीके से तैयार किया गया है।

End Of Feed