Meerut Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक की मौत

मेरठ में गुरुवार रात को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं मृतक के परिजन भी दोषी चालक पर कड़ी कार्यवाही की अपील कर रहे हैं।

Meerut Accident

मेरठ रोड एक्सीडेंट

Meerut Road Accident: मेरठ के मवाना में गुरुवार रात को तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना से ई-रिक्शा चालक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन पुलिस प्रशासन से दोषी ट्रक चालक पर कड़ी कार्यवाही कर सजा दिलाने की अपील कर रहे हैं। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बस को ओवरटेक के दौरान ट्रक ने मारी टक्कर

इस हादसे के सीसीटीवी वीडियो दिख रहा है कि ई-रिक्शा एक बस के पीछे चल रहा है और बस को ओवरटेक करता हुआ नजर आ रहा है। तभी अचानक सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से ई-रिक्शा की टक्कर हो जाती है। यह टक्कर इतनी जोरदार थी की ई रिक्शा चालक अंकुर और सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अंकुर को तुरंत मवाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें - दिल्ली के लिए खुशियों वाला प्लान, सड़कों का बिछेगा जाल; यहां बनाया गया रिंग रोड

सैकड़ों लोग पहुंचे अस्पताल

ई-रिक्शा चालक अंकुर की मौत ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। अंकुर अपने परिवार का पालन-पोषण ई-रिक्शा से ही करता था। इस हादसे की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए और न्याय की मांग करने लगे। मृतक के परिजन पुलिस प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि दोषी ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर दोषी ट्रक चालक को सजा दिलाई जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited