गाजियाबाद में लूट और हत्या करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने मुठभेड़ में हत्या और लूट की दर्जनों वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके दूसरे साथी को पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है।

गाजियाबाद पुलिस

Ghaziabad News: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की पुलिस टीम के साथ दो बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसका अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गया। पुलिस दूसरे बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए लगातार कांबिंग कर रही है। पुलिस ने बताया कि बदमाश पर लूट और हत्या के दर्जनों मामले दर्ज हैं।

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार एस बदमाश

एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि रोज की तरह शालीमार गार्डन थाना पुलिस इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ ईएसआई अस्पताल के बाहर चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें आराधना कट की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखी। उस पर दो लोग सवार थे। अधिकारी ने बताया कि लगभग 100 मीटर की दूरी पर आने पर पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, तो वह मोटरसाइकिल को जल्दबाजी में उल्टी दिशा में भागने लगे। पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने इनका पीछा करना शुरू किया।
अचानक बदमाशों की मोटरसाइकिल पास पड़े कूड़े में फिसलकर गिर गई। बदमाश ने पुलिस को आते देखा उन पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से पुलिस भी हैरान हो गई। खुद की सुरक्षा के लिए और बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने राहुल नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया। लेकिन उसका साथी तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया था।
End Of Feed