गौ-पालक के घर पर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, देखें वीडियो

गाजियाबाद के मंडलवा गांव में एक गौ-पालक के घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। गौ पालक ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

घर के बाहर बदमाशों ने की फायरिंग

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक घर के बाहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। यह घटना थाना लोनी क्षेत्र में रविवार देर रात हुई, जहां गौ-पालक के घर बाइक सवार बदमाश आए और फायरिंग करने लगे। गौ-पालक ने अपने ही परिवार पर इस घटना का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके परिवार से उसका जमीनी विवाद चल रहा है। जिसके कारण परिवार की ओर से ही सुपारी दिलवाकर फायरिंग करवाई गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

घटना का सीसीटीवी विडियो

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई इस घटना का वीडियो नीचे दिया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गौ पालक घर के बाहर बदमाशों को देखकर अंदर भाग जाता है। जिसके बाद एक बदमाश हेलमेट पहनकर गेट के अंदर आता हुआ दिखता है और फायरिंग करने लगता है। फायरिंग के दौरान एक बच्चा रोता हुआ भी सुनाई दे रहा है। गौ पालक राहुल पवार ने आरोप लगाया है कि जमीनी रंजिश को लेकर उसके परिवार से ही सुपारी दिला कर उसके घर पर फायरिंग कराई गई है। राहुल ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उसे धमकी मिली थी। जिसकी शिकायत उसने पुलिस में की।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

लोनी थाना क्षेत्र के मंडलवा गांव में राहुल पवार अपने परिवार के साथ रहते हैं और गाय पालन का काम करते हैं। राहुल ने बताया कि रविवार देर रात को उन्हें अपने घर के बाहर हॉर्न की आवाज सुनाई दी। राहुल को लगा कि उनसे मिलने के लिए कोई गेट पर आया हुआ है। जिस कारण वे गेट खोलने के लिए गए। जहां उन्होनें बाइक पर दो अज्ञात बदमाशों को देखा। जिसके तुरंत बाद वे घर की तरफ भागे। तभी हेलमेट पहना हुआ एक बदमाश गेट के अंदर घुस आया। जिसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी। यह घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है। राहुल ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed