यूपी में यहां एक साथ हजारों दूल्हों को मिलेंगी दुल्हनियां, जानें क्यों खास है यह दिन
यूपी के गाजियाबाद में देवोत्थान एकादशी के अवसर पर लगभग 500 से अधिक शादियां होंगी। गाजियाबाद के देहात क्षेत्र में होने वाली शादियों को जोड़ लिया जाए तो यह संख्या एक हजार से अधिक होगी।
गाजियाबाद: देशभर में शादियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। यूपी के गाजियाबाद में देवोत्थान एकादशी के अवसर पर लगभग 500 से अधिक शादियां होंगी। शहर में 500 से अधिक शादियों के लिए बैंकट हॉल, होटल और धर्मशालाओं को पहले से ही बुक कर लिया गया है। यही नहीं, गाजियाबाद के देहात क्षेत्र में होने वाली शादियों को जोड़ लिया जाए तो यह संख्या एक हजार से अधिक होगी। पंडित माधव शास्त्री ने बताया कि देवोत्थान एकादशी को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु का विवाह माता तुलसी से हुआ था, वह मां लक्ष्मी के रूप में भी पूजी जाती हैं। भगवान का विवाह उनके साथ हुआ।
क्यों खास है दिन
उन्होंने आगे बताया कि शास्त्रों के अनुसार ताकतवर राक्षस जलंधर की पत्नी वृंदा थीं। जब सभी देवी-देवता जलंधर को मारने में असफल हुए तो वह भगवान शंकर के पास पहुंचे और उन्हें जलंधर के बारे में बताया। जलंधर अपनी पत्नी वृंदा की वजह से अधिक ताकतवर था। उसे मारने के लिए भगवान शंकर ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की। इसके बाद भगवान विष्णु जलंधर का रूप धारण कर आए और वह उसकी पत्नी वृंदा के पास पहुंचे। वह भगवान को पहचान नहीं पाई। इसलिए उसने जलंधर का रूप धारण कर आने वाले भगवान विष्णु को अपने पति के रूप में स्वीकार कर लिया। वृंदा का दूसरा जन्म तुलसी के रूप में हुआ था।
पंडित माधव शास्त्री ने कहा कि देवोत्थान एकादशी को शादी के लिए बहुत ही शुभ दिन माना जाता है। इस दिन भगवान की शादी हुई थी और लोग भी यही चाहते हैं कि उनकी भी इसी दिन शादी हो जाए। देवोत्थान एकादशी को लेकर ऐसी मान्यता है कि चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु विश्राम करते हैं और देवउठनी एकादशी पर पूर्ण जागृत होते हैं। इस शुभ दिन के साथ ही शादियों की शहनाई गूंजती है और हर वर्ष इस पावन दिन पर हजारों की संख्या में शादियां होती हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Fatehpur में बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 3 की मौत; 9 घायल
कोलकाता के संध्या बाजार में लगी आग, कई दुकानें जलकर खाक, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू
हिमाचलवासी Snowfall के लिए रहें तैयार, दो दिन हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार, इन इलाकों में छाएगी धुंध
आज का मौसम, 13 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली में छाया कोहरा; जानें अपने शहर का हाल
Karnataka: कार ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, Video देख चकरा जाएगा सिर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited