'वन इंडिया, वन टिकट' से सफर होगा आसान, नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के बीच हुआ MOU

नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के बीच एमओयू साइन हुआ है। इसके तहत 'वन इंडिया, वन टिकट' के फॉर्मूले से यात्रियों का सफर आसान होने वाला है। आइये जानते हैं यह नया सिस्टम कैसे काम करेगा?

One India One Ticket Launch.

नमो भारत-दिल्ली मेट्रो एमओयू

गाजियाबाद: नमो भारत ट्रेन और दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब, आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के माध्यम से नमो भारत ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्री दिल्ली मेट्रो का टिकट भी बुक कर सकते हैं। इसी तरह, डीएमआरसी मोबाइल ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो टिकट बुक करने वाले यात्री भी नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। डीएमआरसी और एनसीआरटीसी टिकटिंग सिस्टम के एकीकरण से एनसीआरटीसी मोबाइल ऐप पर एक यूनिक दिल्ली मेट्रो क्यूआर कोड और इसी तरह, डीएमआरसी मोबाइल ऐप पर एक नमो भारत क्यूआर कोड तैयार किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें - पटरी पर पहुंची पहली Vande Bharat Metro, इस राज्य को मिली सौगात; हाईटेक हैं सुविधाएं

ऐसे कर सकते हैं टिकट बुक

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपनी टिकटिंग प्रणालियों को एकीकृत करने के लिए बुधवार को एमओयू साइन किया। इससे दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को बिना किसी परेशानी के दोनों जगहों पर यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह सहयोग 'वन इंडिया, वन टिकट' पहल के अनुरूप है, जिससे यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी।

मोबाइल ऐप से हो सकेगी बुकिंग

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के बाद आरआरटीएस कनेक्ट ऐप से नमो भारत ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्री दिल्ली मेट्रो टिकट भी खरीद सकते हैं। इसी तरह, मेट्रो टिकट बुक करने के लिए डीएमआरसी मोबाइल ऐप से नमो भारत ट्रेन टिकट भी लिया जा सकता है। यह पहल पीएम राष्ट्रीय गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत है। इस समझौते के होने से एनसीआरटीसी और डीएमआरसी नेटवर्क के बीच ट्रांजिशन करते समय विभिन्न टिकटिंग ऐप्स के बीच स्विच करने की आवश्यकता समाप्त होगी।

वर्तमान में संचालित 42 किलोमीटर आरआरटीएस कॉरिडोर 393 किलोमीटर डीएमआरसी नेटवर्क से बिना रुकावट के जुड़ा है। यह पहल आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म पर नमो भारत टिकट बुकिंग के लिए एनसीआरटीसी और आईआरसीटीसी के बीच हाल ही में हुए इसी तरह के समझौते के बाद की गई है।

180 किमी प्रतिघंटा की डिजाइन गति और 160 किमी प्रतिघंटा तक की परिचालन गति वाली नमो भारत ट्रेन इस क्षेत्र में यात्रा समय को एक तिहाई तक कम करती है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के 82 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर पर जून 2025 तक नमो भारत ट्रेन की सेवाएं संचालित करने का लक्ष्य निर्धारित है, जिससे एक घंटे से भी कम समय में लोग दिल्ली और मेरठ के बीच सफर कर सकेंगे।

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited