अब पार्किंग के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं, गाजियाबाद बस अड्डे के पास मल्टी लेवल पार्किंग शुरू

गाजियाबाद में अब पार्किंग की समस्या से छुटकारा मिलने जा रहा है, क्योंकि बस अड्डे के पास मल्टी लेवल पार्किंग शुरू की गई है, जहां एक साथ 400 वाहन खड़े हो सकते हैं।

फाइल फोटो।

गाजियाबाद नगर निगम ने नए बस अड्डे के पास एक बहुमंजिला पार्किंग का उद्घाटन किया है। इस पार्किंग में 400 वाहन खड़े हो सकते हैं। पहले दिन ही करीब 40 वाहनों को यहां पार्क किया गया। इस पार्किंग में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्वयं पार्किंग का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यातायात में मिली राहत

इससे पहले, शहर में वाहनों के खड़े होने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण यातायात की समस्या गंभीर थी। सड़कों के किनारे अक्सर वाहन खड़े रहते थे, जिससे जाम लग जाता था। बहुमंजिला पार्किंग के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली है।

निजी कंपनी को मिला ठेका

नगर निगम ने इस पार्किंग का ठेका एक निजी कंपनी को दिया है। कंपनी ने निगम को एक साल के लिए 36 लाख 42 हजार रुपये का भुगतान किया है। निगम ने पार्किंग के शुल्क भी तय कर दिए हैं। चार पहिया वाहन को तीन घंटे तक खड़े करने के लिए 25 रुपये देने होंगे।

End Of Feed