पेशी पर आया बंदी कोर्ट रूम से फरार, कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस की दो टीमें तलाश में जुटी

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक हत्या के आरोपी को पेशी के लिए कोर्ट रूम लाया गया था। जहां से सिपाही को चकमा देकर बंदी फरार हो गया। उसकी तलाश में दो पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। कांस्टेबल और फरार बंदी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

हत्यारोपी विनीत उर्फ गोलू

Ghaziabad News: गाजियाबाद में शुक्रवार को कोर्ट रूम में पेशी के लिए आया हत्या का आरोपी फरार हो गया। कांस्टेबल रामपाल उसे लेकर कोर्ट पहुंचा था। जिसके बाद कोर्ट रूम के गेट पर बंदी को छोड़कर वह पेशगार से पेशी के मामले में पूछताछ करने चला गया। इसी दौरान आरोपी विनीत उर्फ गोलू मौका पाकर वहां से फरार हो गया। पुलिस के कचहरी में तलाश कराने पर भी वह कहीं नहीं मिला। कचहरी चौकी प्रभारी की शिकायत पर पेशी पर लाने वाले सिपाही और फरार बंदी के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

3 साल से जेल में बंद है हत्यारोपी

कोर्ट से फरार आरोपी विनीत तीन साल से जेल में था। वह भोजपुर थानाक्षेत्र के मुकीमपुर गांव का रहने वाला है। इस गांव में 2 सितंबर 2021 को नरेश नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी हत्याकांड में विनीत गाजियाबाद की डासना जेल में बंद था। शुक्रवार दोपहर को उसे पेशी पर कोर्ट में लाया गया था। नियमत: कोर्ट रूम में किसी भी बंदी को हथकड़ी नहीं लगाई जाती और न ही रस्से से बांधा जाता है। कांस्टेबल रामपल बंदी को लेकर कोर्ट रूम पहुंचा और उसे गेट के पास खड़ा करके डायस पर पूछने लगा की तारीख कब लगेगी?

End Of Feed