खुशखबरी! Namo Bharat के विस्तार की तैयारियां शुरू, अगले महीने से मेरठ साउथ तक चलेगी रैपिड रेल

Namo Bharat Rapid Rail: नमो भारत रैपिड रेल को मेरठ साउथ स्टेशन तक चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। अगले महीने से ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन तक चल सकती है। अगले हफ्ते से सेफ्टी निरीक्षण कार्य किया जाएगा।

नमो भारत रैपिड रेल

Namo Bharat Rapid Rail: नमो भारत रैपिड रेल को अगले महीने से मेरठ साउथ स्टेशन तक चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम अगले हफ्ते सेफ्टी निरीक्षण करेगी। निरीक्षण पूरा होने के बाद ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक शुरू हो जाएगा। एनटीआरसीटी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स के अनुसार सिस्टम को मुरादनगर और मोदीनगर के दोनों स्टेशन से आगे अपडेट किया जा रहा है और ट्रेन को मेरठ साउथ स्टेशन तक चलाने की तैयारी हो रही है। अगले साल दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होना है।

मेरठ साउथ स्टेशन बनकर तैयार

नमो भारत ट्रेन अभी साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच 34 किमी लंबे रूट पर चलती है। जिसमें रोजाना 12-13 हजार से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं। इस ट्रेन को साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन तक चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए मोदीनगर नगर नॉर्थ से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच वायाडक्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और उस पर ट्रैक बिछाने का काम भी हो गया है। इसके अलावा मेरठ साउथ स्टेशन का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। इसमें प्रवेश-निकास द्वार, लिफ्ट और एस्केलेटर भी बनकर तैयार हैं।
End Of Feed