Namo Bharat: नई टाइमिंग पर चलेगी नमो भारत, इस दिन के लिए बदला समय
Namo Bharat Train Time: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) परीक्षा की तैयारी करने वाली परीक्षार्थियों के लिए नमो भारत सेवा का परिचालन समय बदलने का निर्णय लिया गया है। आमतौर पर रविवार को नमो भारत सेवा का संचालन सुबह 8 बजे से किया जाता है, लेकिन रविवार को सुबह 6 बजे से इसका संचालन किया जाएगा।
नमो भारत (फाइल फोटो)
Namo Bharat Train Time: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) परीक्षा की तैयारी करने वाली परीक्षार्थियों के लिए नमो भारत सेवा का परिचालन समय बदलने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि यूपीपीएससी परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार 22 दिसंबर, 2024 को होने वाला है। ऐसे में परीक्षार्थियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रविवार को नमो भारत सेवाएं सुबह 6 बजे शुरू की जाएंगी।
आमतौर पर रविवार को नमो भारत सेवा का संचालन सुबह 8 बजे से किया जाता है, लेकिन इस बार यात्री रविवार को सुबह 6 बजे से नमो भारत की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, केंद्र को भेजा परियोजना का DPR
कितने स्टेशनों में चल रही नमो भारत ?
गौरतलब है कि नमो भारत का अभी साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक संचालन किया जा रहा है। जिसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ स्टेशन शामिल हैं। हालांकि, जल्द ही दिल्ली से मेरठ साउथ तक नमो भारत का संचालन किया जाएगा। ऐसे में स्टेशनों की संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी। फिलहाल न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन पर तेजी से काम चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
मेरठ में हाथरस जैसा कांड, प्रदीप महाराज की कथा में भगदड़, कई महिलाएं घायल
VIDEO: जयपुर में रूह कंपा देने वाला अग्निकांड, अबतक 11 की मौत; 40 से अधिक गाड़ियां हुईं राख
Udaipur: कार चालक ने फिल्मी स्टाइल में घसीटी स्कूटी, सड़क पर दिखा रफ्तार का खौफ; देखें Video
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में डीआरजी टीम पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 2 जवान घायल
Ghaziabad: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, शातिर ऐसे लगाते थे चूना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited