UPSC अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पहुंचने में नहीं होगी देर, सुबह इतने बजे से दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन

यूपीएससी परीक्षा के मद्देनजर 16 जून यानी रविवार को नमो भारत ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। नमो भारत ट्रेन कल सुबह 8 बजे की बजाय सुबह 6 बजे से चलेगी। इससे परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों में पहुंचने में सहूलियत होगी।

नमो भारत ट्रेन (फोटो साभार - ट्विटर)

Namo Bharat Train Timing: गाजियाबाद में कल सिविल सर्विसेज परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपने इग्जाम सेंटर पहुंचने में समस्या नहीं होगी। दरअसल कल नमो भारत ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। 16 जून को नमो भारत ट्रेन सुबह 8 बजे की जगह सुबह 6 बजे चलेगी। इससे आरआरटीएस कॉरिडोर के आसपास स्थित परीक्षा केंद्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

दो घंटे पहले चलेगी ट्रेन

16 जून को दिल्ली-गाजियाबाद-आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन से दो घंटे पहले चलेगी। एनसीआरटीसी ने सिविल सर्विस परीक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है। गाजियाबाद में आरआरटीएस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से मोदी नगर नॉर्थ तक नमो भारत ट्रेन चलती है। इस ट्रेन के संचालित खंड के आसपास बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थान बने हुए हैं। जहां बड़ी सख्या में परीक्षार्थी परिक्षाओं के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में इन्हें कल अपने इग्जाम सेंटर तक पहुंचने में आसानी होगी।

रविवार को 8 बजे चलती है ट्रेन

नमो भारत ट्रेन की सेवाएं रविवार को सामान्यत: सुबह 8 बजे से शुरू होती हैं। यह ट्रेन रात को 10 बजे तक यात्रियों के लिए उपलब्ध रहती है। लेकिन 16 जून को नमो भारत ट्रेन की सेवाएं 8 बजे नहीं बल्कि सुबह 6 बजे ही शुरू हो जाएगी और रात में 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

End Of Feed