NCR ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन का बड़ा प्लान! इन रूटों पर चलेगी फीडर बस, हजारों लोगों को मिलेगा लाभ
गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल कॉरिडोर का विकास तेजी से किया जा रहा है। इस बीच एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन द्वारा 9 रूटों पर फीडर बस चलाने की योजना बनाई गई है।
NCR ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन रैपिड रेल कॉरिडोर के 9 रूटों पर फीडर बस चलाएगी
NCR News: गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल कॉरिडोर को लेकर तैयारी तेज हो गई है। प्रस्तावित रैपिड रेल के बाद यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए अब फीडर बस सेवा शुरू करने की तैयारी भी की जा रही है। रैपिड रेल के साथ फीडर बस से हजारों लोगों को फायदा होगा। फीडर बस के माध्यम से एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन द्वारा रैपिड रेल कॉरिडोर से बाहर के 3 किमी रिहायशी और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।
हजारों लोगों को मिलेगा फीडर बस का लाभ
आने वाले समय में इन स्थानों पर जनसंख्या तेजी से बढ़ेगी। यहां कई आवासीय और डाटा हब का निर्माण किया जाएगा। इस बीच आरआरटीएस (RRTC) तक आने जाने वाले लोगों को यात्रा के लिए बसों की आवश्यकता होगी। आवश्यक सुविधा देने के लिए और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए फीडर बस सेवा की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है। फीडर बस का प्रयोग कर लोग रैपिड रेल के स्टेशनों तक पहुंच सकेंगे। इस योजना को एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन द्वारा 'लास्टमाइल कनेक्टिविटी' के तहत लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - Kanpur के 25 मोहल्ले में जलापूर्ति ठप, तीन दिन तक नहीं आएगा नलों में पानी; जानें क्या है वजह
नौ रूटों पर चलेगी फीडर बस
गाजियाबाद से लेकर नोएडा एयरपोर्ट तक करीब 72 किमी रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। 72 किमी के रैपिल रेल कॉरिडोर में कुल 22 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। रैपिड रेल कॉरिडोर के 9 रूटों पर फीडर बस चलाई जाएगी। फीडर बस को दो फेज में चलाया जाएगा।
पहला फेज में इन रूटों पर दौड़ेगी बस
एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले फेज में फीडर बस 6 रूटों पर चलेगी। पहले फेज में गाजियाबाद स्टेशन से इकोटेक VI तक चलाई जाएगी। रूट की जानकारी इस प्रकार है -
- ग्रेटर नोएडा सेक्टर 2 स्टेशन से एक्वा लाइन सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन तक चलेगी फीडर बस।
- नॉलेज पार्क 3 स्टेशन से यूपीएसआईडीसी साइट 4 तक फीडर बस सेवा मिलेगी।
- जेटा 1 जीएनआईडीए सेक्टर पीआई-1 और 2 से इकोटेक VI तक फीडर बसें चलेगी।
- मकलपुर स्टेशन से दादरी मुख्य सड़क होते हुए नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 93 तक फीडर बस सेवा उपलब्ध होगी।
दूसरे फेज में इन रूटों पर चलेगी फीडर बस
पहले फेज में 6 रूटों पर और दूसरे फेज में 3 रूटों पर फीडर बस की सेवा शुरु की जाएगी। ये रूट जेवर एयरपोर्ट तक होगा, जो करीब 32.9 किमी लंबा है। बता दें कि ये रूट कई ग्रामीण क्षेत्रों और सोसाइटी को कवर करेंगे। फीडर बस फेज 2 के रूट इस प्रकार है -
- यमुना एक्सप्रेस और यमुना सिटी के YEIDA सेक्टर 21 से तक फीडर बस का रूट बनाया गया है।
- दनकौर स्टेशन से सिकंदराबाद से गौतमबुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर फीडर बस का दूसरा रूट होगा।
- YEIDA सेक्टर 18 से बीआईसी तक फीडर बस का तीसरा रूट तैयार किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited