NCR ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन का बड़ा प्लान! इन रूटों पर चलेगी फीडर बस, हजारों लोगों को मिलेगा लाभ

गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल कॉरिडोर का विकास तेजी से किया जा रहा है। इस बीच एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन द्वारा 9 रूटों पर फीडर बस चलाने की योजना बनाई गई है।

NCR ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन रैपिड रेल कॉरिडोर के 9 रूटों पर फीडर बस चलाएगी

NCR News: गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल कॉरिडोर को लेकर तैयारी तेज हो गई है। प्रस्तावित रैपिड रेल के बाद यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए अब फीडर बस सेवा शुरू करने की तैयारी भी की जा रही है। रैपिड रेल के साथ फीडर बस से हजारों लोगों को फायदा होगा। फीडर बस के माध्यम से एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन द्वारा रैपिड रेल कॉरिडोर से बाहर के 3 किमी रिहायशी और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।

हजारों लोगों को मिलेगा फीडर बस का लाभ

आने वाले समय में इन स्थानों पर जनसंख्या तेजी से बढ़ेगी। यहां कई आवासीय और डाटा हब का निर्माण किया जाएगा। इस बीच आरआरटीएस (RRTC) तक आने जाने वाले लोगों को यात्रा के लिए बसों की आवश्यकता होगी। आवश्यक सुविधा देने के लिए और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए फीडर बस सेवा की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है। फीडर बस का प्रयोग कर लोग रैपिड रेल के स्टेशनों तक पहुंच सकेंगे। इस योजना को एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन द्वारा 'लास्टमाइल कनेक्टिविटी' के तहत लॉन्च किया जाएगा।

नौ रूटों पर चलेगी फीडर बस

गाजियाबाद से लेकर नोएडा एयरपोर्ट तक करीब 72 किमी रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। 72 किमी के रैपिल रेल कॉरिडोर में कुल 22 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। रैपिड रेल कॉरिडोर के 9 रूटों पर फीडर बस चलाई जाएगी। फीडर बस को दो फेज में चलाया जाएगा।

End Of Feed