शाहबेरी मार्ग के जाम से निजात दिलाने को बनेगी 45 मीटर चौड़ी सड़क, क्रॉसिंग रिपब्लिक और ग्रेटर नोएडा को मिलेगा फायदा
नेशनल हाईवे 9 से शाहबेरी के बीच लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए जल्द ही नए नाले पर सड़क बनने वाली है। इस सड़क के बन जाने से क्रॉसिंग रिपब्लिक और ग्रेटर नोएडा के लोगों को फायदा होगा। NH 9 से को ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले नाले शाहबेरी रोड की चौड़ाई काफी कम है जिसके कारण यहां अक्सर जाम लगा रहता है।

शाहबेरी रोड के जाम से मिलेगी मुक्ति
Ghaziabad News: गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक सफर करने वालों के लिए एक खास खबर है। नेशनल हाईवे 9 से शाहबेरी के बीच लगने वाले जाम की समस्या में कुछ कमी आने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए, क्योंकि नगर निगम ने नए नाले के ऊपर जल्द ही सड़क बनाने की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत, पहले करीब दो किलोमीटर लंबा नाला बनाया जाएगा, जिसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इससे क्रॉसिंग रिपब्लिक और ग्रेटर नोएडा के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
क्रॉसिंग रिपब्लिक और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को सीधा फायदा
क्रॉसिंग रिपब्लिक में करीब 29 सोसाइटियां हैं, जिसमें एक लाख से अधिक लोग रहते हैं। NH 9 से क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले शाहबेरी मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण इसपर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। खास तौर पर सुबह और शाम के समय इस मार्ग पर जाम की स्थिति बहुत गंभीर होती है।
अब नगर निगम ने योजना बनाई है कि नाले के ऊपर से सड़क बनाई जाए। जिसकी चौड़ाई 45 मीटर होने की संभावना है। इससे क्रॉसिंग रिपब्लिक और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को सीधा फायदा होगा।
जल्द मिलेगी मंजूरी
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक इस रोड के साथ एक नाला बहता है, जिसके बावजूद इस एरिया में पानी के निकासी की समस्या बनी रहती है। इसे समस्या से निजात के लिए पहले नाले को बनाया जाएगा, जिसके ऊपर दो किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। सड़क बन जाने से जाम की समस्या में भी कमी आएगी।
अधिकारी ने इसकी जानकारी भी दी कि इस प्रोजेक्ट तैयार करके शासन को भेज दिया गया है और इसको लेकर दो मीटिंग भी हो चुकी है।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगली मीटिंग में इस परियोजना को मंजूरी मिल सकती है। इसके निर्माण की जिम्मेदारी जल निगम की कार्यदायी संस्था C&DS (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज)को दी गई है। ऐसा अनुमान है कि इस परियोजना के निर्माण में 132 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Aaj ka Mausam 3 July 2025 LIVE: देशभर में मानसून हुआ एक्टिव; उमस और गर्मी से त्रस्त हुई दिल्ली, राजस्थान के इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

Varanasi: गंगा में गहराया बाढ़ का खतरा; काशी के घाट और मंदिर हुए जलमग्न, NDRF और जल पुलिस अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का दौर; पश्चिमी क्षेत्रों में मेघगर्जन और बारिश के आसार, आज 20 जिलों में अलर्ट

Guna News: भारी बारिश के बाद तालाब बना मौत का ताल, नहाने गए दो भाइयों ने गंवाई जान

Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश का कहर; 26 जिलों में IMD का अलर्ट जारी, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited