हापुड़ रोड पर No Entry: मतगणना के चलते कल यहां वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

कल विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आना है, जिसके चलते हापुड़ रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इसके लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।

फाइल फोटो।

विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर हापुड़ रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। एडीसीपी (ट्रैफिक) पियूष सिंह ने बताया कि कल यानी कि शनिवार (23 नवंबर) को उपचुनाव के परिणाम सामने आएंगे, जिस वजह से मतगणना के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य रखा जाएगा, जिसके लिए सुबह पांच बजे से मतगणना होने तक हापुड़ रोड पर डायवर्जन लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि डायवर्जन प्लान के तहत गोविंदपुरी चौकी से कनक फार्म हाउस तक सभी प्रकार के वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी।

ट्रैफिक प्लान जारी

पीएनबी बैंक तिराहा (गोविंदपुरम) से डीडीपीएस के बीच सभी तरह के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस क्षेत्र में बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी।

इन रास्तों पर जाने से बचें

यहां से डासना की तरफ जाने वाले सभी वाहन (हल्के, चार पहिया और दोपहिया) हापुड़ चुंगी से एनडीआरएफ कट होते हुए एनडीआरएफ रोड पर स्थित शहीद भगत सिंह चौक से कनक फार्म हाउस कट (गोविंदपुरम रोड) होते हुए अंकित डेयरी कट, बाबा मार्केट तिराहा, महर्षि दयानंद विद्यापीठ तिराहा होते हुए होटल पार्थ इन तक पहुंच सकते हैं।

End Of Feed