Lok Sabha Elections 2024 Schedule Announced: नोएडा , गाजियाबाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, यहां देखें अपने शहर का फुल शेड्यूल

Noida, Gautambudh Nagar, Ghaziabad, Greater Noida Lok Sabha Elections 2024 Schedule Announce: निर्वाचन आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। जानिए गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा और गाजियाबाद में किस दिन वोट पड़ेंगे।

Loksabha Election Noida Ghaziabad

चुनाव की तारीखें घोषित

Noida, Ghaziabad, Greater Noida Lok Sabha Elections 2024 Poll Schedule and Date Announce: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग ने आज यानी शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि देशभर में कुल 7 चरणों में मतदान होगा। 19 अप्रैल को मतदान शुरू होकर 1 जून को अंतिम चरण के मतदान के साथ समाप्त होगा। 4 जून को पूरे देशभर में मतगणना होगी, जिसके बाद तय हो जाएगा कि अगले पांच साल देश की कमान किसके हाथ होगी। लेकिन इससे पहले आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि आपके शहर और क्षेत्र में किस दिन मतदान होगा। तो चलिए जानते हैं -

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। इन 80 सीटों पर पूरे सात चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को 8 सीटों पर मतदान होना है। जबकि दूसरा चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा, जिसमें 8 सीटों पर वोट पड़ेंगे।

तीसरे चरण के तहत 7 मई को 10 सीटों पर और चौथे चरण में 13 मई को 13 सीटों पर मतदान होगा। पांचवा चरण 20 मई को सम्पन्न होगा, जिसमें कुल 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। छठे चरण में 14 और सातवें चरण में 13 सीटों के लिए वोटिंग होगी।

किसी एक चरण में सबसे कम 8 सीटों पर और सबसे अधिक 14 सीटों पर मतदान होगा। आपके शहर नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में लोकसभा की दो सीटें हैं। गौतमबुद्ध नगर (Gautambudh Nagar) और गाजियाबाद। यहां जानिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर, गाजियाबाद, साहिबाबाद, लोनी में किस दिन मतदान होगा।

सीट का नाम मतदान की तारीख

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited