Ghaziabad: गाजियाबाद के बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग फिर से शुरू

Ghaziabad: यूपीएसआरटीसी ने गाजियाबाद बस डिपो से रात आठ बजे के बाद चलने वाली सभी बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग एक बार फिर से शुरू कर दी है। कोहरे के कारण रात के समय चलने वाली बसों में ऑनलाइन टिकट की सुविधा 20 दिसंबर को बंद कर दी गइ्र थी। इसके साथ ही बसों की संख्‍या भी बढ़ाई जा रही है।

गाजियाबाद के यात्रियों को राहत, शुरू हुई बस बुकिंग की ये सुविधा

मुख्य बातें
  • 20 दिसंबर से बंद थी ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा
  • कोहरे के कारण रोकी कई थी ऑनलाइन टिक बुकिंग
  • बसों की संख्‍या में भी अब किया जा रहा है इजाफा

Ghaziabad: गाजियाबाद के बस यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने गाजियाबाद बस डिपो से रात आठ बजे के बाद चलने वाली सभी बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दोबारा शुरू कर दी गई है। अब रात के समय गाजियाबाद से विभिन्‍न शहरों में सफर करने वाले लोगों को टिकट के लिए स्‍टेशन पर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। लोग घर बैठे ही अपनी पसंद के बस में टिकट बुक कर सकेंगे। इसके साथ ही डिपो से चलने वाली सभी बसों का संचालन भी जल्‍द ही नियमित समय से शुरू होने वाली है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, धुंध और कोहरे के कारण रात के समय होने वाले हादसों से बचने के लिए यूपीएसआरटीसी ने बीते 20 दिसंबर को आदेश जारी कर रात आठ बजे के बाद बसों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। हालांकि, यात्रियों के भारी विरोध के बाद यूपीएसआरटीसी ने एक दिन बार 21 दिसंबर को ही अपना फैसला वासस लेकर रात आठ बजे के बाद बसों का संचालन शुरू कर दिया, लेकिन रात के समय चलने वाली बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा बंद कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि, कोहरे की वजह से अभी तक कम दृश्यता होने पर बसों को पुलिस चौकी, टोल प्लाजा, बस डिपो, होटल जैसी सुरक्षित स्थान पर रोकना का ही निर्देश था।

संबंधित खबरें

बसों की संख्‍या भी बढ़ाई जा रही

संबंधित खबरें
End Of Feed