Ghaziabad News: चिपियाना क्रॉसिंग में पिलर पर बनेगा ROB, आसान होगी कनेक्टिविटी, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
Ghaziabad News: गाजियाबाद में लालकुआं के चिपियाना क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। ओवरब्रिज के डिजाइन में बदलाव के बाद आरओबी पिलर पर बनाया जाएगा।
चिपियाना क्रॉसिंग पर पिलर पर बनेगा ROB
Ghaziabad News: गाजियाबाद के लालकुआं में चिपियाना क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण का कार्य चल रहा है। ओवरब्रिज का निर्माण एक साल में पूरा होने की उम्मीद है। लेकिन हाल ही में चिपियाना रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी यानी ओवरब्रिज के डिजाइन में कुछ आंशिक बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के आधार पर चिपियान क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण पिलर पर किया जाएगा। ओवरब्रिज और अंडरपास बनने के बाद 50 हजार से अधिक लोगों का इससे लाभ होगा।
इन लोगों को मिलेगा लाभ
लालकुआं के चिपियाना क्रॉसिंग दिल्ली-हावड़ा रेलखंड की सबसे व्यस्त रेलवे क्रॉसिंगों में से एक है। यहां हर 10 से 15 मिनट पर ट्रेन आती है। हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाते हैं। ऐसे में ओवरब्रिज और अंडरपास बनने से लोगों को लंबे समय तक ट्रेन के गुजरने का इंतजार नहीं करना होगा और वह कम समय में अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगे। बता दें कि आरओबी के बनने से लालकुआं और एसएस औद्योगिक क्षेत्र, अमृत स्टील कंपाउंड फैक्ट्री के कर्मचारियों और अन्य लोगों को अब पांच किमी लंबा चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। वह साउथ साइड के पास बन रहे अंडरपास से नोएडा और ग्रेटर नोएडा जा पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस क्षेत्र में करीब 1 हजार फैक्ट्रियां संचालित हो रही है। ऐसे में इन फैक्ट्रियों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को अंडरपास और आरओबी के सबसे अधिक लाभ मिलेगा।
खत्म होगा जाम का झाम
एलिवेटेड पुल का निर्माण होने से पुल के साथ-साथ लोग पुल के नीचे और अंडरपास से भी आगे बढ़ सकेंगे। इससे लगने वाले जाम की स्थिति भी खत्म होगी और वाहन चालक बिना जाम में फंसे अपने स्थान पर पहुंच सकेंगे। जाम से बचने के साथ उनका समय भी अधिक बचेगा। चिपियाना क्रॉसिंग नंबर 152-ए पर अक्सर जाम लगा रहता है। इससे परेशान होकर स्थानीय लोगों ने ओवरब्रिज की मांग की थी। यहां यात्री क्रॉसिंग पर ट्रेन के गुजरने का इंतजार करते थे या फिर कई किमी का लंबा चक्कर लगा कर अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ते थे। उनकी स्थिति को देखते हुए यहां ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited