Ghaziabad: रैपिड रेल के सभी स्टेशन से यात्रियों को मिलेगी बस सुविधा, यह रहेगा रूट

Ghaziabad: रैपिड ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सभी स्‍टेशनों से बेहतर बस कनेक्टिविटी मिलेगी। रैपिड रेल के सभी स्‍टेशनों से बस चलाए जाएंगे। गाजियाबाद के तीन स्‍टेशन के 17 रूट पर 114 बसें चलाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 15 फरवरी के बाद आवेदनों की जांच कर रूट निर्धारित किए जाएंगे।

रैपिड रेल के सभी स्‍टेशनों से बस सर्विस

मुख्य बातें
  • गाजियाबाद और मेरठ के सभी स्‍टेशनों से चलेंगी बसें
  • रैपड रेल के स्‍टेशनों से चलने वाली बसें होंगी 20 सीटर
  • गाजियाबाद के तीन स्‍टेशनों से बस सर्विस के लिए आवेदन जारी


Ghaziabad: रैपिड ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। यूपी परिवहन विभाग के अधिकारियों ने रैपिड ट्रेन के साहिबाबाद, गाजियाबाद व गुलधर स्टेशन से शहर के विभिन्‍न रूट पर बसें चलाने के लिए पहले ही अनुमति मिल गई है। इन स्‍टेशनों से 17 रूट पर 114 बसें चलाई जाएंगी। परिवहन अधिकारी अब अन्य स्टेशन से भी बसों के लिए रूट का खाका तैयार करने में जुटे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद जिला क्षेत्र में आने वाले दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण व मोदीनगर उत्तरी स्‍टेशन पर भी बस सर्विस शुरू की जाएगी।

संबंधित खबरें

इसके अलावा मेरठ जिले में आने वाले रैपिड रेल के 13 स्टेशनों मोदी पुरम डिपो, मोदीपुरम, उत्‍तरी मरेठ, दौरली, एमईएम कॉलोनी, बेगमपुल, भैंसाली, मेरठ सेंट्रल, ब्रह्मपुरी, मेरठ दक्षिण, परतापुर, रिठानी और शताब्दी नगर में भी बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। आरटीओ गाजियाबाद अरुण कुमार ने इस बस सेवा की जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ मंडलायुक्त की तरफ से जरूरी निर्देश जारी कर दिया गया। सभी 17 17 रैपिड स्‍टेशनों पर बसों का रूट तय करने के लिए एनसीआरटीसी अधिकारियों को भी पत्र भेजा गया। इन रूट पर बसों को चलाने के लिए पहले सर्वे किया जाएगा। जिसके बाद इनके रूट और बसों की संख्या तय की जाएगी।

संबंधित खबरें

सीएनजी या यूरो-छह श्रेणी की ही बसें चलेंगीबन बसों को चलाने के लिए प्रदूषण की रोकथाम का भी पूरा ध्‍यान रखा जाएगा। इसलिए रैपिड स्‍टेशन के सभी रूट पर सिर्फ 20 सीट वाली बसों को शुरू किया जाएगा। इसके अलावा इन रूट पर चलने वाली सभी बसें सीएनजी या यूरो-छह श्रेणी की होंगी। आरटीओ गाजियाबाद ने बताया कि साहिबाबाद, गाजियाबाद व गुलधर स्टेशन के रूट पर बसों के संचालन के लिए 15 फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए यूपी रोडवेज के अलावा निजी बस ऑपरेटर भी आवेदन कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार अब तक कई आवेदन मिल चुके हैं। 15 फरवरी के बाद सभी आवेदन की जांच की जाएगी। जिसके बाद नियमों व मानकों पर खरे उतरते वाले आवेदकों को परमिट दिया जाएगा। इन स्‍टेशनों से बसों का संचालन शुरू होने से लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed