Rapid Rail: रैपिड रेल में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के लिए खास इंतजाम, हर कोच में इमरजेंसी बटन के अलावा कई अन्‍य सुविधा

Rapid Rail: रैपिड रेल में सफर करने वाले यात्रियों को हेल्‍थ इमरजेंसी में तुरंत मदद मिलेगी। इसके लिए एनसीआरटीसी ने ट्रेन के सभी कोच में जहां इमरजेंसी बटन लगाया है, वहीं मेडिकल सुविधा के लिए सभी स्‍टेशनों पर हेल्‍ट टीम तैनात कर रहा है। इसके अलावा हेल्‍थ सुविधा देने के लिए गाजियाबाद के चार अस्‍पतालों को भी अपने पैनल में शामिल किया है।

rapid rail

रैपिड रेल

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • स्‍वास्‍थ्‍य मदद के लिए सभी कोच में लगाए गए हैं इमरजेंसी बटन
  • ट्रेन ड्राइवर से संपर्क करते ही अगले स्‍टेशन पर मिलेगी मदद
  • इमरजेंसी में यात्रियों को गाजियाबाद के चार अस्‍पतालों से मिलेगी मदद

Rapid Rail: रैपिड रेल में सफर करने के लिए अभी आपको कुछ माह और इंतजार करना पड़ सकता है। रैपिड रेल के प्रारंभिक खंड पर मार्च से ट्रेन का परिचालन शुरू होने की उम्‍मीद थी, लेकिन अब यह मई या जून माह में शुरू हो सकता है। हालांकि इस दौरान देश की पहले रैपिड रेल से जुड़ी कई अहम जानकारियां निकल कर सामने आ रही हैं। रैपिड रेल में सफर करने वाले यात्रियों के स्‍वास्‍थ्‍य का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा। हेल्‍थ इमरजेंसी में यात्रियों को तुरंत स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा देने के लिए इसके हर कोच में इमरजेंसी बटन लगाया है। स्‍वास्‍थ्‍य खराब होने पर यात्री इस बटन को दबा सीधे चालक से बात कर सकेंगे। जिसके बाद चालक अगले स्‍टेशन पर हेल्‍थ इमरजेंसी का अलर्ट भेजेगा और यात्री के वहां पहुंचने से पहले ही मेडिकल टीम तैनात मिलेगी।

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के एक अधिकारी ने बताया कि, सफर के दौरान यात्रियों को हेल्‍थ इमरजेंसी में सबसे पहले एनसीआरटीसी के डॉक्टरों की टीम स्‍टेशन पर प्राथमिक उपचार देगी। अगर यात्री की तबीयत ज्‍यादा बिगड़ती है तो उसे तुरंत ही स्टेशन पर मौजूद एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद के वरदान मल्टी स्पेशेलिटी अस्पताल, आरोग्य अस्पताल, नरेंद्र मोहन अस्पताल और ली क्रेस्ट अस्पताल को अपने पैनल में शामिल किया है। अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन के सभी स्टैंडर्ड कोच में फोल्डेबल स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की सुविधा होगी।

इमरजेंसी बटन का दुरुपयोग करने पर होगी आपराधिक कार्रवाईरैपिड रेल के कोच में लगे इमरजेंसी कॉल बटन का उपयोग सिर्फ जरूरत के समय में ही किया जा सकेगा। इसका दुरुपयोग करने वाले यात्री पर आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की निगरानी के लिए हर कोच में चार सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। जिससे कोच के अंदर हुड़दंग मचाने वाले या अन्‍य नियमों का उल्‍लंघन करने वाले यात्रियों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके। रैपिड रेल में लगे प्रीमियम कोच में यात्रियों को खास सुविधा मिलेगी। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को खाने पीने का सामान खरीदने के लिए बाहर नहीं जाना होगा। इन कोचों में फूड वेंडिंग मशीन लगी होगी, जिसमें वे समान खरीद सकेंगे। ट्रेन के सभी कोच में यात्रियों को फ्री वाईफाई सुविधा की सुविधा मिलेगी।

https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited