सावधान! यहां से पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया तो आप विदेश नहीं जायेंगे, बैंक खाली जरूर हो जायेगा

अगर आप भी जल्दी से जल्दी पासपोर्ट बनाने के चक्कर में हैं, तो जरा संभल जाएं। असली और नकली पासपोर्ट की साइट की पहचान कर ही आवेदन करें। असली साइट पर जाकर ही पासपोर्ट अप्लाई करें। नहींं तो आप भी फर्जीवाड़े का शिकार हो जाएंगे और जल्दी के चक्कर में आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा। देखें फर्जी साइट्स की जारी लिस्ट-

फर्जी पासपोर्ट वेबसाइट से रहें सावधान

Ghaziabad: अगर आप भी जल्दी पासपोर्ट बनाने के चक्कर में हैं, तो सावधान हो जाएं। पासपोर्ट जल्दी बनवाने के कारण आवेदक फर्जी बेवसाइट का शिकार हो रहे हैं। फर्जी बेवसाइट पर जल्द अपॉइंटमेंट तो मिला रहा और पेयमेंट की रसीद भी जारी हो रही है। लेकिन, आपका फार्म जमा नहीं हो सकेगा। हर महीने बड़ी संख्या में आवेदक इन फर्जी बेवसाइट के शिकार हो रहे हैं। इस फर्जीवाड़े से बचाने के लिए विदेश मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक साइट पर सभी फर्जी बेवसाइट की लिस्ट भी कर दी है।

जल्दी पासपोर्ट के चक्कर में फर्जीवाड़ा

लोग जल्दी पासपोर्ट बनाने के चक्कर में रहते हैं। और जल्द पासपोर्ट बनवाने की आड़ में ठगी करने वाली गिरोह भी सक्रिय हैं, जो इनका फायदा उठाते हैं। ठगी करने वाले इन गिरोह ने पासपोर्ट से मिलती-जुलती कई वेबसाइट बना रखी हैं। आवेदकों को को इसकी जानकारी नहीं होती, जिसके अभाव में लोग इनमें से किसी भी वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं।

End Of Feed