गाजियाबाद और मेरठ के लोगों को दशहरे से लेकर दीपावली तक होगी 'गंगाजल' की दिक्कत, जानें क्यों

gangajal water crisis:गाजियाबाद और मेरठ के लोगों को में 6 अक्टूबर से गंगाजल पानी की सप्लाई में दिक्कत होगी, बताया जा रहा है कि ये परेशानी दीपावली तक बनी रहेगी।

गाजियाबाद और मेरठ के लोगों को होगी पानी की किल्लत

gangajal water crisis in meerut and ghazibad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोगों को आने वाले टाइम में पीने के पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, बताया जा रहा है कि हरिद्वार से गंगनहर का पानी रोक दिया जाएगा। गाजियाबाद में नगर निगम द्वारा नलकूप से पानी की आपूर्ति की जाएगी।वहीं बात मेरठ की करें तो यहां भी सिंचाई विभाग सफाई के लिए गंगनहर में पानी बंद कर देगा और कहा जा रहा है कि शहर में पानी की आपूर्ति 25 अक्तूबर से की जाएगी यानि तब तक लोगों को पीने के पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

मेरठ में गंगनहर से रोजाना 50 एमएलडी पानी की आपूर्ति होती है, यानी ऐसी स्थिति होने पर यहां के लोगों को पीने के पानी के लिए इस दौरान नलकूपों पर निर्भरता रहेगी।गाजियाबाद की बात करें तो हर साल गंगनहर की सफाई के लिए हरिद्वार से पानी रोका जाता है इस सूरत में पानी स्टाक कर रखा जाएगा, वहीं नलकूप से पानी की आपूर्ति की जाएगी और जो नलकूप खराब हैं उनको ठीक किया जाएगा।

गौर हो कि दीपावली 24 अक्टूबर की है ऐसे में बिना गंगाजल के ही लोगों की दीपावली मनेगी वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि कि दीपावली त्यौहार के बाद गंगनहर बंद की जानी चाहिए जिससे लोगों फेस्टिवल टाइम में दिक्कतों का सामना ना करना पड़ता।

End Of Feed