Ghaziabad News: पिटबुल ने 15 साल के लड़के पर किया अटैक, आवारा कुत्तों ने की बचाने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

Ghaziabad Pitbull Attack: गाजियाबाद में एक 15 साल के लड़के को पड़ोसी के पिटबुल ने नोच-नोचकर बुरी तरह घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी पर रिकॉर्ड हुआ है।

पिटबुल ने किया लड़के को घायल

मुख्य बातें
  • पिटबुल के अटैक से 15 साल का लड़का जख्मी
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • गाजियाबाद में बैन है पिटबुल पालना

Ghaziabad Pitbull Attack: गाजियाबाद में पालतू कुत्ते के हमले का नया मामला सामने आया है। जहां पिटबुल कुत्ते ने एक 15 साल के लड़के पर हमला किया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोग पिटबुल के डर से दूर खड़े देखते रहे, लेकिन किसी की उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। इस बीच किसी ने कुत्ते पर पानी डालकर हटाने की भी कोशिश की। लेकिन पिटबुल लगातार लड़के पर अटैक करता रहा। इस दौरान कुछ आवारा कुत्तों ने भी पिटबुल पर झपट्टा मारकर बच्चे को बचाने की कोशिश की। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

अस्पताल में भर्ती है अल्ताफ

यह मामला वैशाली सेक्टर-तीन की 32 मीटर कॉलोनी का है। मंगलवार को 15 वर्षीय अल्ताफ बाहर से घूमकर घर के लिए आ रहा था। तभी कॉलोनी के गेट पर पड़ोसी के पिटबुल ने उसपर हमला कर दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गया। विडियो में आप देख सकते हैं कि पिटबुल के अटैक करने के बाद अल्ताफ कुत्ते से बचने की लगातार कोशिश कर रहा है। लेकिन कुत्ते ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और हमला करता रहा। तभी किसी ने बालकनी से पानी फेंककर कुत्ते को भगाने की। इस दौरान लड़का उठकर भागने में सफल हो जाता है, लेकिन पिटबुल उसके पीछे ही पड़ा रहता है। तभी वहां आवारा कुत्ते पिटबुल पर झटपने लगते है और अल्ताफ घर के अंदर पहुंचने में सफल हो जाता है। हालांकि इस दौरान वह बुरी तरह घायल हो गया है और उसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नगर निगम ने जब्त किया पिटबुल

यह पिटबुल डॉग जिस परिवार का है, वह हाल ही में गाजियाबाद आया है। इस डॉग को नगर निगम ने जब्त कर लिया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। बता दें कि पालतू कुत्तों के हमले की बढ़ती घटना को देखते हुए कुत्तों की कई नस्लो के पालने और ब्रीडिंग पर रोक लगाई थी। इनमें पिटबुल, अमेरिकल बुलडॉग, रॉटविलर समेत 23 नस्ल के खतरनाक कुत्ते शामिल हैं।

End Of Feed