Namo Bharat: अब साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक चलेगी नमो भारत, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

नमो भारत ट्रेन अब साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक सफर करने वाली है। दुहाई से मोदीनगर तक के सेक्शन का बुधवार यानी आज 6 मार्च को उद्घाटन होने वाला है। पीएम मोदी वर्चुअली इस सेक्शन का उद्घाटन करेंगे।

Rapid Rail Namo Bharat

नमो भारत के दूसरे सेक्शन का उद्घाटन

Namo Bharat Second Section Inauguration: गाजियाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब वे नमो भारत से सिर्फ दुहाई तक नहीं बल्कि, मोदीनगर तक यात्रा कर सकेंगे। दरअसल नमो भारत अब साहिबाबाद से मोदीनगर तक जाएगी। रैपिड रेल नमो भारत के दूसरे सेक्शन का काम पूरा हो चुका है, जिसके बाद अब इसे जनता को सौंप दिया जाएगा। दुहाई डिपो से मोदीनगर नॉर्थ तक के सेक्शन का उद्घाटन बुधवार 6 मार्च यानी आज होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेक्शन का वर्चुअली उद्घाटन करने वाले हैं।

मुरादनगर स्टेशन पर होगा कार्यक्रम

रैपिड रेल नमो भारत फिलहाल साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक चल रही है। इस 17 किमी सेक्शन का उद्घाटन पिछले साल हुआ था। जिसके बाद अब दुहाई डिपो से मोदीनगर तक के सेक्शन का उद्घाटन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम मुरादनगर रैपिड रेल सेक्शन पर आयोजित होगा। इस उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी वीडियो लिंक के माध्यम से जुड़ेंगे। बुधवार को पीएम मोदी कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो टनल, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो और आगरा मेट्रो का भी उद्घाटन करने वाले हैं।

बदल सकता है ट्रेन का रूट

उद्घाटन के बाद नमो भारत साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक 34 किमी लंबे कॉरिडोर पर चलने वाली है। नए सेक्शन में मुरादनगर, मोगीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन हैं। इस नए सेक्शन पर लोगों के लिए नमो भारत 7 या 8 मार्च से शुरू हो सकती है। नए सेक्शन पर ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद नमो भारत के रूट में बदलाव हो सकता है। यह ट्रेन अभी तक साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक चल रही है, लेकिन मोदीनगर नॉर्थ तक संचालन शुरू होने के बाद यह ट्रेन दुहाई डिपो न जाकर सीधे मोदीनगर नॉर्थ की तरफ निकल जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited