Ghaziabad: देश की पहली रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम स्थल का सीएम योगी ने लिया जायजा

CM Yogi Adityanath In Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गाजियाबाद दौरे पर पहुंचे। गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले रैपिडेक्स (रैपिड रेल) का उद्घाटन करेंगे। पीएम के कार्यक्रम और जनसभा की तैयारियों का सीएम योगी ने जायजा लिया और अधिकारियों को दिशानिर्देश दिया।

CM योगी ने रैपिड रेल के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा।

Ghaziabad News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से होने वाले देश के पहले रैपिडेक्स (रैपिड रेल) के उद्घाटन एवं जनसभा को सम्बोधित करने वाले स्थान का गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया। सीएम योगी ने सीआईएसएफ पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

संबंधित खबरें

CM योगी ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला वसुंधरा सेक्टर-8 जनसभा स्थल पहुंचा। जहां उन्होंने जनसभा स्थल का पैदल ही सूक्ष्म निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जनसभा से पैदल ही रेपिडेक्स (रैपिड रेल) स्टेशन, साहिबाबाद पहुंचे। वहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। माना जा रहा है कि 16 से 18 अक्टूबर के बीच कोई भी तारीख तय की जा सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed