Ghaziabad News: पीएम मोदी का रोड शो आज, ये रास्ते रहेंगे बंद; घर से निकलने से पहले देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

Ghaziabad News: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी गाजियाबाद में रोड शो करने जा रहे हैं। आज उनके रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और ट्रैफिक भी प्रतिबंधित किया गया है। अगर आप बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो पहले ट्रैफिक एडवाइजरी देख लें।

गाजियाबाद में पीएम मोदी का रोड शो, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Ghaziabad News: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो रही है। हर राज्य की राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी करने और वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है। वहीं एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा की तैयारी भी जोरों पर है। लोकसभा चुनाव में वैसे तो हर राज्य की अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका है। लेकिन केंद्र में सरकार बनाने का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है। बता दें कि यूपी का प्रवेश द्वार गाजियाबाद को माना जाता है। न केवल प्रवेश द्वार, इस शहर को मिनी दिल्ली या छोटी दिल्ली के नाम से भी जाना जाता है। इसी कारण स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गाजियाबाद में रोड शो करने आ रहे हैं। गाजियाबाद में उनके स्वागत की तैयारी तेज हो गई है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।

भगवा जीप में पीएम करेंगे रोड शो

वोटरों को लुभाने के लिए और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए वह भगवा रंग की खुली जीप में रोड शो करेंगे। रोड शो के लिए जिस की जीप का प्रयोग किया जाएगा, उसे शुक्रवार को ही पुलिस लाइन में मंगाया जा चुका है। गाजियाबाद में पीएम के रोड शो में यहां के प्रत्याशी अतुल गर्ग भी उपस्थित होंगे। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है।

End Of Feed