Ghaziabad Crime: 'पिस्टल से महंगा तेरा लहंगा' गाने पर रिवॉल्वर संग बनाया रील, अब पुलिस ने की ये कार्रवाई

Ghaziabad Police: गाजियाबाद में रील्स बनाने का चस्का युवाओं के सर चढ़ कर बोल रहा है। रील्स बनाने के लिए युवा किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। लाइक और फॉलोवर बढ़ाने के चक्कर में जेल की हवा भी खा रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस ने एक युवक को रिवॉल्वर के साथ रील बनाने पर गिरफ्तार कर लिया है।

गाजियाबाद में गाने की धुन पर रिवॉल्वर के साथ रील बनाने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • रिवॉल्वर का लाइसेंस न मिलने पर आरोपी गिरफ्तार
  • गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र का है मामला
  • राजीव विहार खोड़ा का रहने वाला है आरोपी


Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने रिवॉल्वर लहराकर रील बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में उसकी रिवॉल्वर का भी कोई लाइसेंस नहीं मिला है। रिवॉल्वर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी शख्स के खिलाफ थाना खोड़ा में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 25 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की रिवॉल्वर लहराते हुए वीडियो वायरल हो गई थी। ये वीडियो घर के अंदर ही शूट की गई थी। इसमें दिख रहा शख्स बार-बार रिवॉल्वर को हाथ से ऊपर की तरफ उठाकर दिखाने का काम कर रहा था। बैकग्राउंड में गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा था- 'मैं जिस दिन जमानत पे बाहर आउंगा, मेरी पिस्टल ते महंगा तेरा लहंगा ले लाउंगा।' ये वीडियो गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र की बताई गई थी।

संबंधित खबरें

ऐसे पकड़ में आया रील बनाने वाला युवकआरोपी की पहचान करने के लिए दो पुलिस टीमें का गठन किया गया । जांच में पता चला था कि, आरोपी का नाम रिहान है। वह राजीव विहार खोड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने गुरुवार देर रात उसे धर दबोचा। पूछताछ में रिहान ने बताया है कि, उसकी रिवॉल्वर लाइसेंसी है, लेकिन वो किसी तरह का लाइसेंस या अन्य दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में एक केस दर्ज कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed