Ghaziabad News: चेन और मोबाइल स्नेचिंग के बढ़ते मामलों पर पुलिस की कार्रवाई, मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में बढ़ते चेन और मोबाइल स्नेचिंग के मामलों को देखते हुए पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के पुलिस ने दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया।
गाजियाबाद पुलिसने तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
- गाजियाबाद में चेन और मोबाइल स्नेचिंग के बढ़ते मामले
- पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
- तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में चेन और मोबाइल स्नेचिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और चेकिंग की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जब बदमाशों को देर रात माल की बरामदगी के लिए उनके बताए ठिकाने पर ले गई, तब आरोपियों ने बचने के लिए उन पर गोलियां चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
चेन और मोबाइल स्नेचिंग के मामले में बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने इलाके में कनावनी पुलिया के पास पुलिस गुरुवार शाम करीब सात बजे चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोका गया। हालांकि, वह मौके से भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। उनसे जब पूछताछ की गई तो पता चला की वो तीनों शातिर स्नेचर हैं। पुलिस को इनके पास से दो तमंचे, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूट की एक चैन, लूट व स्नेचिंग के सामान को बेचकर मिले 32,300 रुपये व घटना में इस्तेमाल चोरी की बाइक बरामद की है।
ये भी पढ़ें - Delhi Wall Collapse: दिल्ली नबी करीम इलाके में ढही दीवार, मलबे में दबे एक व्यक्ति की मौत, 2 को बचाया गया
बदमाशों को पकड़ने के लिए चलाया गया अभियान
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया है कि चेन और मोबाइल स्नेचिंग के खिलाफ लगातार गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत गुरुवार शाम को तीन बदमाशों को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था। इनके पास से बरामद बाइक बुराड़ी इलाके से चुराई गई थी। पकड़े गए आरोपी समीर ऊर्फ हरशु पर अलग-अलग थानों में 26 मुकदमे दर्ज हैं।
इसके साथ ही असीम और नोसीम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसीपी के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी का माल हिंडन बैराज के पास ग्रीन बेल्ट में छुपाया हुआ है। पुलिस तीनों को देर रात लेकर उनकी बताई जगह पर पहुंची। वहां, पहुंचते ही झाड़ियों में छुपाए तमंचे से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 23 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई फिर पहुंचा 400 के पार, खतरनाक श्रेणी में गाजियाबाद की हवा
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर India vs NDA, किसके सिर सजेगा सफलता का ताज
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: कम मतदान के बावजूद गाजियाबाद सदर सीट पर कौन उम्मीदवार मचाएगा गदर
आज का मौसम, 23 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कश्मीर में शून्य के नीचे पहुंचा पारा, दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत
Ghaziabad में चेन स्नेचिंग करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, राहगीरों से लूट की वारदात को देता था अंजाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited