Ghaziabad News: चेन और मोबाइल स्नेचिंग के बढ़ते मामलों पर पुलिस की कार्रवाई, मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में बढ़ते चेन और मोबाइल स्नेचिंग के मामलों को देखते हुए पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के पुलिस ने दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया।

गाजियाबाद पुलिसने तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • गाजियाबाद में चेन और मोबाइल स्नेचिंग के बढ़ते मामले
  • पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
  • तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में चेन और मोबाइल स्नेचिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और चेकिंग की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जब बदमाशों को देर रात माल की बरामदगी के लिए उनके बताए ठिकाने पर ले गई, तब आरोपियों ने बचने के लिए उन पर गोलियां चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

चेन और मोबाइल स्नेचिंग के मामले में बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने इलाके में कनावनी पुलिया के पास पुलिस गुरुवार शाम करीब सात बजे चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोका गया। हालांकि, वह मौके से भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। उनसे जब पूछताछ की गई तो पता चला की वो तीनों शातिर स्नेचर हैं। पुलिस को इनके पास से दो तमंचे, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूट की एक चैन, लूट व स्नेचिंग के सामान को बेचकर मिले 32,300 रुपये व घटना में इस्तेमाल चोरी की बाइक बरामद की है।
End Of Feed