सनसनीखेज खुलासा! मेरठ में पांच लोगों की निर्मम हत्या में पुलिस ने रचा चक्रव्यूह, 2 नामजद समेत कई लोग हिरासत में

Meerut Crime: यूपी के मेरठ से एक सनसनी खबर सामने आई है। यहां 5 लोगों का शव बेड में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद लोगों और कुछ अन्य संग्दिधों को हिरासत में लिया है।

बेड में मिला एक परिवार के 5 लोगों का शव

Meerut Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की खबर सामने आई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह दिल दहला देने वाली घटना लिसाड़ी गेट इलाके के सुहेल गार्डन में रहने वाले एक परिवार की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को जब्त किया। पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस द्वारा दो नामजद और कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बेड में मिला एक परिवार के 5 लोगों का शव

मेरठ में गुरुवार देर रात एक परिवार के पांच लोगों का शव अपराधियों ने हत्या करने के बाद बेड में छिपा दिया था। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बेड में पति-पत्नी का शव चादर से लिपटा हुआ मिला। वहीं तीन बेटियों को मारकर बोरी में भरकर बेड में दंपति के साथ छिपाया गया था। पुलिस ने बताया कि सभी के सिर पर गहरी चोट के निशान है। प्रथम दृश्यता में ऐसा लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से उन्हें मारा गया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी ने घर को बाहर से बंद करके ताला लगा दिया था।

मृतकों की पहचान मोईन उर्फ मोईनुद्दीन (52), उनकी पत्नी आसमां (45) और उनकी तीन बेटियों अफ्शां (आठ वर्ष), अजीजा (चार वर्ष) और अदीबा (एम वर्ष) के रूप में की। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के अनुसार, देर रात आसमां के भाई शमीम ने तहरीर दी जिसमें आसमां की देवरानी नजराना और दो भाइयों को नामजद किया है। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इनमें दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

End Of Feed