नए साल पर गाजियाबाद में पुलिस सख्त, अवैध होटलों की जांच के लिए चलाया अभियान

नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली अराजकता और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गाजियाबाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। प्रशासन ने शहर में आयोजित होने वाली डांस पार्टियों और अन्य आपत्तिजनक समारोहों पर कड़ी नजर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया है।

फाइल फोटो।

गाजियाबाद ने नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली डांस पार्टियों और किसी भी तरह के आपत्तिजनक समारोहों की जांच के लिए अभियान चलाया। निर्धारित अधिनियम के तहत बिना पंजीकरण और बिना किसी लाइसेंस के संचालित किए जा रहे होटल और अन्य निजी लॉज की जांच के लिए भी चार घंटे का विशेष अभियान चलाया गया।

गाजियाबाद में होटलों की जांच

पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने सोमवार को कहा कि बिना वैध अनुमति के कोई भी समारोह आयोजित करने पर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर क्षेत्र में आज कुल 122 होटल/लॉज की जांच की गई, जिनमें से 56 होटल/लॉज बिना लाइसेंस के अनधिकृत तरीके से संचालित पाए गए जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उन्हें बंद करा दिया और नियमानुसार सील कर दिया। इस बाबत लाइसेंसिंग प्राधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई।

नए साल को लेकर चेकिंग अभियान

मिश्रा ने कहा कि यह अभियान ट्रांस हिंडन जोन में भी चलाया गया, जहां बिना किसी लाइसेंस के चल रहे 86 होटल को सील कर दिया गया। ग्रामीण अंचल पुलिस ने उसके तहत आने वाले सभी थाना क्षेत्रों में स्थित कुल 108 होटल और लॉज की जांच की, जिसमें से 54 होटल और लॉज का संचालन बिना लाइसेंस के किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि इन्हें नियमानुसार सील किया जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सूचित किया जा रहा है।

End Of Feed