Republic Day 2025: NCR में अलर्ट, OYO होटलों-बॉर्डर पर चेकिंग, रेलवे स्टेशनों पर बम स्क्वॉड; 26 जनवरी को रहें सतर्क

Republic Day 2025: 26 जनवरी को लेकर गाजियाबाद और नोएडा में चेकिंग अभियान जारी है और किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है।

(फाइल फोटो)

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली के बॉर्डर से सटे नोएडा और गाजियाबाद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान माल वाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूरी तरीके से रोक दिया गया है। यह पाबंदी 26 जनवरी रात 10 बजे तक लागू रहेगा। 25 जनवरी की सुबह से ही नोएडा के चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर और गाजियाबाद के आनंद विहार और यूपी गेट बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। गाजियाबाद के थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 26 जनवरी को लेकर ओयो होटल और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया है। अभियान के दौरान पुलिस ने ओयो होटल की में ठहरने वाले लोगों के रिकॉर्ड को चेक किया और रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई।

26 जनवरी में अलर्ट मोड पर पुलिस

इस मौके पर एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा लगातार ओयो होटल, रेलवे स्टेशन सहित आदि जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाए। वहीं नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भी सुबह से ही पुलिस बल तैनात है और माल वाहक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

End Of Feed