गाजियाबाद के इस इलाके में तीन दिन से बत्ती गुल, त्रस्त जनता बोली- नहीं हो रही कोई सुनवाई

Ghaziabad Power Cuts: गाजियाबाद के कृष्ण नगर बागू बाईपास गली नंबर-1 पिछले तीन दिनों से बिजली ठप है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग में इसकी शिकायत भी की, लेकिन नशे में धुत कर्मचारी पहुंचा। ऐसे में स्थानीय लोगों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उनकी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

गाजियाबाद बिजली कटौती

मुख्य बातें
  • कृष्ण नगर बागू बाईपास गली नंबर-1 में बत्ती गुल।
  • भीषण गर्मी में मोमबत्ती जलाकर पढ़ रहे मासूम।
  • नशे में धुत कर्मचारी बिजली ठीक करने पहुंचा।

Ghaziabad Power Cuts: गाजियाबाद के एक इलाके में भीषण गर्मी के बीच पिछले तीन दिन से बिजली ठप है। जिसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है और घरों में मौजूद टंकी का पानी भी खत्म हो गया। आलम ऐसा है कि मासूम बच्चे मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई करने को विवश हैं।

कहां का है मामला?

गाजियाबाद के कृष्ण नगर बागू बाईपास गली नंबर-1 में बीते तीन दिनों से बिजली नहीं आ रही है। हालात ऐसी तब है जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है कि बिजली कटौती बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। इसके बावजूद पिछले तीन दिनों से विजयनगर थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर बागू गली नंबर 1 की स्थिति ऐसी बनी हुई है।

End Of Feed