बस कुछ दिन का इंतजार, शताब्दी नगर तक चलने लगेगी नमो भारत ट्रेन

Namo Bharat: दिसंबर माह में नमो भारत को शताब्दीनगर नगर तक चलाए जाने की प्लानिंग है, जिसे लेकर तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मेरठ में निर्माणाधीन अंडरग्राउंड सेक्शन के लिए ट्रैक बिछाने का काम भी काफी हद तक पूरा कर लिया गया है-

जल्द शताब्दी नगर तक चलेगी नमो भारत

मुख्य बातें
  • शताब्दीनगर तक चलेगी नमो भारत
  • ट्रैक बिछाने का काम लगभग पूरा
  • 3 अंडरग्राउंड स्टेशन का होगा निर्माण
Namo Bharat: दिल्ली-मेरठ आरआरीएस कॉरिडोर पर अब तेजी से काम किया जा रहा है। दिसंबर माह में नमो भारत को शताब्दीनगर नगर तक चलाया जाएगा। इसके लिए मेरठ में निर्माणाधीन अंडरग्राउंड सेक्शन के लिए ट्रैक बिछाने का काम भी काफी हद तक पूरा कर लिया गया है। यहां तीन अंडरग्राउंड स्टेशन रैम्म के साथ ही लगभग 6Km लंबे सेक्शन में अब अप लाइन के लिए ट्रैक बिछाने का काम लगभग पूरा होने वाला है। इसके साथ ही डाउन लाइन के लिए भी तेज से ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है। वहीं एनसीआरटीसी अधिकारियों के मुताबिक मेरठ में आरआरटीएस कॉरिडोर में तीन अंडरग्राउंड स्टेशन मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल तैयार किए जा रहे हैं। इन अंडरग्राउंड स्टेशन में मेरठ सेंट्रल और भैंसाली मेट्रो स्टेशन होंगे, जबकि बेगमपुल पर आरआरटीएस और मेट्रो दोनों ही सेवाएं होंगी।
शहर का पहला अंडरग्राउंड स्टेशन मेरठ सेंट्रल
वहीं दिल्ली से मेरठ की तरफ जाते हुए शहर में पहला अंडरग्राउंड स्टेशन मेरठ सेंट्रल है, यह मेट्रो स्टेशन रामलीला मैदान के पास है। दिल्ली रोड पर ब्रह्मपुरी मेट्रो स्टेशन के बाद रामलीला मैदान से बेगमपुल स्टेशन के बाद टैंक चौराहे (एमईएस रैंप) तक अंडरग्राउंड सुरंग बनाई गई है। मेरेठ का अंडरग्राउंड सेक्शन पहले ही दोनो ओर से एलिवेडेट वायाडक्ट के रैंप से जुड़ चुका है। अंडरग्राउंड सेक्शन के लिए करीब 12km का ट्रैक बिछाया जाना है। इमें से अप लाइन के लिए ट्रैक बिछाने का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। इसमें अभी तक आधे से ज्यादा ट्रैक बिछाने का काम किया जा चुका है। अंडरग्राउंड में भी ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है।
End Of Feed