गाजियाबाद में नई टाउनशीप की तैयारी शुरू, GDA खरीदेगा 462 हेक्टेयर जमीन

गाजियाबाद में नई टाउनशीप हरनंदीपुरम की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए जीडीए 462 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा। जमीन खरीदने के लिए रेट तय करने और अन्य चीजों को लेकर बैठक बुलाई गई, जिसमें कई पहलुओं पर चर्चा की गई।

फाइल फोटो।

नई टाउनशिप हरनंदीपुरम के विकास के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण लगभग 462 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा। हालांकि, इस टाउनशिप का कुल क्षेत्रफल करीब 520 हेक्टेयर होगा, लेकिन बाकी का हिस्सा प्राधिकरण के पास पहले से मौजूद है। किसानों से जमीन की खरीद दर तय करने के लिए शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई।

जमीन खरीदने के लिए बैठक

यह बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी इंद्र विकास सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हरनंदीपुरम योजना में शामिल गांवों की भूमि खरीदने के लिए दर निर्धारण पर चर्चा की गई। बताया गया कि जीडीए ने ग्राम मथुरापुर, शमशेर, चम्पतनगर, भनेड़ाखुर्द, नंगला फिरोज मोहनपुर, भोवापुर, शाहपुर निज मोरटा और मोरटा में लगभग 520 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना प्रस्तावित की है, जिसमें से करीब 462 हेक्टेयर भूमि खरीदनी है। इस क्षेत्र में प्राधिकरण के पास पहले से लगभग 11 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है, और बाकी की भूमि ग्राम सभा से पुनः प्राप्त की जाएगी।

बैठक में यह भी बताया गया कि योजना के अंतर्गत कितने कास्तकार परिवार शामिल हैं, और निबंधन कार्यालय से पिछले छह महीनों के दौरान बेची गई जमीन के दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी ली जाएगी। बैठक में जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स, सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त, अपर जिलाधिकारी भू अर्जन आदि भी उपस्थित रहे।

End Of Feed