Namo Bharat Train: मेरठ साउथ तक 'नमो भारत ट्रेन' के जाने का रास्ता साफ, CMRS ने दिया अप्रूवल; जल्द होगा उद्घाटन

Modinagar-Meerut South Namo Bharat Inauguration : नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) को मोदीनगर से आगे जाने का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही मेरठ साउथ तक विस्तारित ट्रैक पर नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसके लिए सीएमआरएस (CMRS) ने फाइनल अप्रूवल दे दिया है। हालांकि, अभी उद्घाटन की तारीख का इंतजार है।

नमो भारत ट्रेन

Modinagar-Meerut South Namo Bharat Inauguration : नमो भारत (रैपिड रेल) को लेकर ताजा अपडेट खुश करने वाला है। दिल्ली से मेरठ के बीच प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन को अब साहिबाबाद-दुहाई से आगे बढ़ाने के प्लान को अप्रूवल मिल गया है। अब इसे मोदी नगर नॉर्थ (Modi Nagar North) से आगे बढ़ाकर मेरठ साउथ (Meerut South) तक संचालित किया जाएगा। पिछले दिनों सेफ्टी क्लीयरेंस मिलने के बाद अब सीआरएमएस (CRMS) का अप्रूवल मिल गया है । आरआरटीएस ने बताया था कि परियोजना का कार्य मेरठ दक्षिण स्टेशन पर काम पूरा कर लिया गया है। निर्माणाधीन आरआरटीएस परियोजना 82 किमी तक फैली हुई है और इसका लक्ष्य दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़कर यात्रियों को सुविधा पहुंचाना है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि नए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (ManoharLal Khattar) जल्द ही मोदी नगर नॉर्थ से मेरठ साउथ के बीच इसका उद्घाटन कर सकते हैं। फिलहाल, एक निर्धारित तिथि निर्धारित नहीं है। लेकिन, जून के अंत तक उद्घाटन की उम्मीद है।

साहिबाबाद-मेरठ साउथ रूट मैप (Sahibabad-Meerut South Route Map)

दरअसल, वर्तमान में गाजियाबाद में आठ स्टेशनों के बीच 34 किमी का आरआरटीएस खंड चालू है। उनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर (दक्षिण) और मोदीनगर (उत्तर) शामिल हैं। अब इसके संचालन से शुरू होने से यात्रियों को साहिबादबाद से मेरठ साउथ तक आना जाना आसान हो जाएगा। अभी तक रैपिड रेल (नमो भारत) से यात्री मोदीनगर नॉर्थ तक ही जा पा रहे थे। अगर, सबकुछ ठीक रहा तो जून के अंत इसका उद्घाटन हो सकता है। ऐसे में यात्रियों को 12 दिनों का और इंतजार करना होगा।

नमो भारत ट्रेन

End Of Feed