Rapid Rail: 4 राज्यों के लिए आया रफ्तार का पैगाम, रैपिड रेल दौड़ेगी दिल्ली, यूपी, हरियाणा टू राजस्थान

Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल परियोजना (Delhi-Meerut Rapid Rail Project) के अलावा हरियाणा और राजस्थान के एनसीआर रीजन में रैपिड रेल चलाने की योजना बनाई गई है। एनसीआर-2032 परिवहन कार्यात्मक प्लान के तहत इन राज्यों तक आरआरटीएस का विकास करना है। आइये जानते हैं कि रैपिड रेल परियोजना किन शहरों तक यात्रा आसान करेगी?

नमो भारत ट्रेन

Rapid Rail: नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब सिर्फ दिल्ली से मेरठ तक नहीं कुल 4 राज्यों में इस परियोजना को उतारने का प्लान बनाया गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (NCRPB) ने एनसीआर-2032 के परिवहन पर कार्यात्मक योजना तैयार की है। नई योजना ते मुताबिक, यूपी के हापुड़ और खुर्जा तक आरआरटीएस (RRTS) की पहुंच बढ़ाने पर विचार किया है। एनसीआर क्षेत्र में रेल आधारित कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाने के लिए एनसीआर के विभिन्न महत्वपूर्ण शहरों को सेमी-हाई स्पीड रेल (Semi Highspeed Rail) आधारित कम्यूटर ट्रांजिट सिस्टम से जोड़ने के लिए कुल 8 क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर चिन्हित किए गए हैं, जिसमें पहला दिल्ली से रेवाड़ी-अलवर, दूसरा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, तीसरा दिल्ली-सोनीपत-पानीपत, चौथा दिल्ली-फरीदाबाद-बल्लभगढ़-पलवल, पांचवा दिल्ली बहादुरगढ़-रोहतक, छठा दिल्ली-शाहदरा-बड़ौत, सातवां गाजियाबाद-खुर्जा और आठवां गाजियाबाद-हापुड़ शामिल है।
  • दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ (Delhi-Ghaziabad-Meerut Rapid Rail)
  • दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर (Delhi-Gurugram-Alwar Rapid Rail)
  • दिल्ली-पानीपत (Delhi-Panipat Rapid Rail)

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर (Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor)

तीन कॉरिडोर में से 82.15 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर को मार्च 2019 में मंजूरी मिल चुकी है। प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन को अब साहिबाबाद-दुहाई से आगे बढ़ाने के प्लान पर मुहर लग गई है। आरआरटीएस के मुताबिक, परियोजना का कार्य मेरठ (दक्षिण) स्टेशन पर काम पूरा हो चुका है। निर्माणाधीन आरआरटीएस परियोजना 82 किमी तक फैली हुई है और इसका लक्ष्य दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़कर यात्रियों को सुविधा पहुंचाना है। दरअसल, वर्तमान में गाजियाबाद में आठ स्टेशनों के बीच 34 किमी का आरआरटीएस खंड चालू है। उनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर (दक्षिण) और मोदीनगर (उत्तर) शामिल हैं। दिल्ली से मेरठ तक संपूर्ण आरआरटीएस 2025 तक संचालित करने का लक्ष्य है।
End Of Feed