Ghaziabad: रैपिड रेल में प्रति किमी देने पड़ेंगे 2 रुपये किराया! साहिबाबाद से दुहाई पहुंचने में लगेगा इतना टाइम
Ghaziabad News: रैपिड रेल के पहले सेक्शन पर साहिबाबाद से दुहाई के बीच ट्रेन संचालन की संभावना अब अप्रैल से जताई जा रही है। एनसीआरटीसी इसके लिए अपनी तैयारियों को रफ्तार दे दी है। वहीं दूसरी तरफ रैपिड रेल के किराया पर भी चर्चा शुरू हो गई है। इस ट्रेन में सफर करने पर यात्रियों को 2 रुपये प्रति किमी देने पड़ सकते हैं।
रैपिड रेल
- साहिबाबाद और दुहाई के बीच अप्रैल माह से ट्रेन संचालन
- किराया प्रति किमी 2 रुपये, आखिरी निर्णय इसी माह
- रैपिड रेल से यात्री 12 मिनट में कर सकेंगे 17 किमी सफर
बता दें कि रैपिड रेल के पहले खंड पर साहिबाबाद से दुहाई के बीच ट्रेन के संचालन को लेकर लगातार कंफ्यूजन बना हुआ है। एनसीआरटीसी ने 17 किमी के इस खंड पर पहले मार्च के माह में ट्रेन के संचालन का दावा शुरू किया था, लेकिन स्टेशनों के निर्माण में देरी के कारण इसे मई या जून तक शुरू करने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब एक बार फिर से अप्रैल माह से संचालन शुरू होने का दावा किया जा रहा है। रैपिड रेल का संचालन शुरू होने का सबसे अधिक फायदा गाजियाबाद के शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा। रैपिड रेल के द्वारा यात्री सिर्फ 12 मिनट में 17 किमी की दूरी तय कर सकेंगे।
एनसीआरटीसी युद्ध स्तर पर कर रहा तैयारीएनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि साहिबाबाद से दुहाई स्टेशन के बीच अप्रैल माह से ट्रेन का संचालन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। स्टेशन बिल्डिंग, सेफ्टी क्लीयरेंस और यात्री सुविधाओं के विकास का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है। हालांकि यह अभी भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, जिसकी वजह से अभी तय डेट की घोषणा नहीं की जा रही है। उम्मीद है कि अप्रैल माह में ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बता दें 17 किमी के जिस सेक्शन पर रैपिड रेल का संचालन शुरू होना है, उस पर साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन होगा। इस सेक्शन पर रैपिड रेल अभी 160 किमी की स्पीड से दौड़ेगी। हालांकि रैपिड रेल की स्टैंडर्ड स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited