यूपी में धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की सख्ती, कई जगहों से अवैध लाउडस्पीकर हटाए गए

उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की मुहिम एक बार फिर जोर पकड़ रही है। गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पुलिस ने इस अभियान का आगाज किया है। पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए कई धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे हैं।

फाइल फोटो।

उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है। गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया में पुलिस ने अभियान चलाकर लाउडस्पीकर उतरवाने शुरू कर दिए हैं। इससे पहले भी यह अभियान चलाया जा चुका है। पहले चलाए गए अभियानों में जो भी लाउडस्पीकर पुलिस ने उतरवाए थे, उन्हें स्कूलों को सौंप दिया गया था जो प्रार्थना और अन्य गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहे हैं।

गाजियाबाद में चलाया गया अभियान

गाजियाबाद पुलिस की तरफ से बताया गया है कि हिंडन पार के इलाके में ध्वनि प्रदूषण को लेकर एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को उतारने की कार्रवाई की जा रही है। कई धार्मिक स्थल ऐसे हैं, जहां बिना अनुमति के भी लाउडस्पीकर लगाए गए थे, जिन्हें उतारा जा रहा है।

पुलिस के बयान में बताया गया है कि 5 दिसंबर को पुलिस उपायुक्त, जोन ट्रांस हिंडन द्वारा, पुलिस बल साथ जोन के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगे हुए लाउडस्पीकर उतरवाने की कार्रवाई अमल में लाई गई और समस्त अधिकारीगण और कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

End Of Feed