Ghaziabad News: ​ इंदिरापुरम में लूटपाट करने वाला आरोपी​ गिरफ्तार, पुलिस ने किया तमंचा और कारतूस बरामद

Ghaziabad News: गाजियाबाद में इंदिरापुरम के वसुंधरा थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक अन्य साथी फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है।

इंदिरापुरम में लूट-पाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • इंदिरापुरम में चेन स्नेचिंग के मामले बढ़े
  • पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी
  • लूट और अपहरण के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश गिरफ्तार हुआ, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में कांबिंग कर रही है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों बदमाश बाइक पर महिलाओं से चेन लूटने की वारदात को अंजाम देते हैं। पिछले दिनों बुजुर्ग महिला से चेन लुटने की वारदात हुई थी। इस घटना में महिला सड़क पर गिर गई थी, जिस कारण वह काफी घायल हो गई। इस वारदात के बाद पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया। 18 जुलाई की देर रात एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।

इंदिरापुरम में बुजुर्ग महिला की लूटी चेन

इन्दिरापुरम सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार ने बताया कि 5 जुलाई को इंदिरापुरम के वसुंधरा चौकी क्षेत्र के इलाके में एक बुजुर्ग महिला से चेन लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए थे। उस दौरान महिला सड़क पर गिर गई और उन्हें काफी चोट भी आई। बदमाशों को लाल रंग की मोटरसाइकिल से भागते हुए देखा गया था। पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया। एसीपी ने बताया कि इसी क्रम में 18 जुलाई की देर रात इंदिरापुरम थाना की पुलिस चेकिंग कर रही थी और तभी लाल रंग की एक बाइक पर दो लोग सवार आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाश अपनी बाइक मोड़ कर भागने लगे।

मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी

पुलिस को देखने के बाद बाइक पर बैठा एक बदमाश कूदकर भाग गया और दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम शादाब और भागे हुए बदमाश का नाम सलमान बताया। पकड़े गए बदमाश ने बुजुर्ग महिला के साथ चेन लूट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने इंदिरापुरम थाना इलाके में कई अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया है। पुलिस ने जब इसका क्राइम रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि उस पर लूट और अपहरण के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। एसीपी के मुताबिक पकड़े गए बदमाश ने बताया कि लूट के दौरान वह अपने पास एक तमंचा भी रखता था जिसे उसने हिंडन बैराज के पास छुपा रखा है।

End Of Feed