Ghaziabad में स्टील कारोबारी के घर करोड़ों की डकैती, पुलिस पर भड़के MLA नंद किशोर गुर्जर

यूपी के गाजियाबाद में एक स्टील कारोबारी के घर में करीब डेढ़ करोड़ की डकैती के बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर करीब 50 लाख रुपये नकद और 1 करोड़ रुपये से अधिक की ज्वेलरी समेत अन्य कीमती सामान लूट लिया।

(फाइल फोटो)

गाजियाबाद: कविनगर इलाके में एक स्टील कारोबारी के घर में डकैती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर करीब 50 लाख रुपये नकद और 1 करोड़ रुपये से अधिक की ज्वेलरी समेत अन्य कीमती सामान लूट लिया। इस वारदात में नौकर चंदन और गार्ड की भूमिका संदिग्ध होने का दावा किया जा रहा है। वारदात के बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल उठाया और कहा कि सीपी और जिलाधिकारी के आवास के न‍िकट इतनी बड़ी घटना हो गई, लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि डकैती एक गंभीर अपराध है, यह लूट जैसी घटनाओं से कहीं ज्यादा खतरनाक है, जो सड़क पर चलते वक्त होती हैं। बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर, हथियारों के बल पर चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देना, यह बेहद शर्मनाक है। घटना के दौरान बदमाश उनकी हत्या भी कर सकते थे। यह सरकार के लिए और पूरी व्यवस्था के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है।

उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद और तकलीफ देने वाली बात है कि सीपी के घर के पास डकैती हुई, लेक‍िन न तो वह मौके पर पहुंचे और न ही किसी को पकड़ा गया है। ये घटनाएं पुलिस और प्रशासन की विफलता को उजागर करती हैं। सीएम योगी का नाम पूरे देश और दुनिया में बड़े आदर से लिया जाता है। उत्तर प्रदेश के लोग उन पर भरोसा करते हैं। यह पॉश कॉलोनी, जहां उद्योगपति रहते हैं, यूपी की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान देते हैं। 40 साल में इस तरह की कोई घटना यहां नहीं हुई थी, यह हमारे लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

नंद किशोर गुर्जर ने कही ये बात

नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि अगर सीपी मौके पर नहीं आएंगे, तो उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव शाम तक यहां आएंगे। क्योंकि उनका प्रोटोकॉल बड़ा होता है और विधायक का प्रोटोकॉल सबसे छोटा होता है। सीएम योगी पर हमें पूरा विश्वास है। हम उनसे मिलकर इस घटना के बारे में बात करेंगे और उन्हें बताएंगे कि यहां खुलेआम गोकशी हो रही है, पुलिस पैसे लेकर लूट कर रही है, महिलाएं घरों से बाहर निकलने में डर रही हैं और अब डकैती जैसी घटनाएं दिनदहाड़े हो रही हैं। यह बहुत ही दुखद है और हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।

End Of Feed