Sahibabad Fire Incident: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर मौजूद

साहिबाबाद की शाही एक्सपोर्ट कपड़ा फैक्ट्री में आज दोपहर दो बजे भीषण आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। इस घटना में किसी भी व्यक्ति के बिल्डिंग में फंसे होने की सूचना नहीं है।

कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Sahibabad Fire Incident: साहिबाबाद में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में आज दोपहर भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 14 गाड़ियां पहुंची हैं, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग लगने के बाद बिल्डिंग का इमरजेंसी अलार्म बजने के कारण सभी कर्मचारी समय पर फैक्ट्री के बाहर निकल आए हैं। बाहर निकलने के दौरान ही दो कर्मचारियों के जमीन पर गिरने के कारण चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

आग के कारण बिल्डिंग में आई दरार

यह घटना साहिबाबाद के मोहन नगर लोनी रोड पर स्थित शाही एक्सपोर्ट कपड़ा फैक्ट्री की है। जिसमें दोपहर के दो बजे भयंकर आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी वजह से बिल्डिंग में भी दरार आ गई। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि उनके सारे प्रयास फेल हो गए। इस घटना में किसी भी व्यक्ति के बिल्डिंग के अंदर फंसे होने की सूचना नहीं है। आग लगने के बाद बिल्डिंग में लगे इंमरजेंसी अलार्म के कारण सभी लोग फैक्ट्री के बाहर आ निकल आए हैं। हालांकि इस दौरान दो लोगों को चोट भी आई है।

मेरठ और नोएडा से बुलाई गई दमकल गाड़ियां

आग की घटना की सूचना मिलने पर दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए तीन दिशा से काम चल रहा है। इस भीषण आग को देखते हुए मेरठ और नोएडा से भी दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलाई गई हैं।

End Of Feed