होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

गाजियाबाद को टीबी मुक्त करने की तैयारी, सात लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग, 6 हजार में संक्रमण की पुष्टि

गाजियाबाद में जिले के टीबी मुक्त करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए साल की शुरुआत से ही लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जानकारी के अनुसार विशेष अभियान के शुरू होने के 80 दिनों में सात लाख लोगों की स्क्रीनिंग हुई है।

Ghaziabad NewsGhaziabad NewsGhaziabad News

गाजियाबाद को टीबी मुक्त करने की तैयारी

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद जिले को टीबी मुक्त जिला बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए टीबी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। बीते साल के अंत में एक विशेष प्रकार के अभियान की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत सात लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार, स्क्रीनिंग के दौरान करीब 6 हजार लोगों को टीबी होने की पुष्टि हुई। अब इन लोगों को आवश्यक इलाज उपलब्ध कराना है।

जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद को टीबी मुक्त बनाने के लिए 31 दिसंबर 2024 से विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी। यह विशेष अभियान 24 मार्च 2025 तक जारी रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य जिले में टीबी संक्रमण को जड़ से खत्म करना है और हर संक्रमित मरीज को समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराना है।

गाजियाबाद में टीबी को जड़ से खत्म करने की तैयारी

बताया गया है कि जिन मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही, निक्षय पोषण योजना के तहत प्रत्येक मरीज को पोषण सहायता के रूप में एक हजार रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं, ताकि उनके पोषण स्तर में सुधार हो और वे जल्द स्वस्थ हो सकें।

End Of Feed