गाजियाबाद को टीबी मुक्त करने की तैयारी, सात लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग, 6 हजार में संक्रमण की पुष्टि
गाजियाबाद में जिले के टीबी मुक्त करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए साल की शुरुआत से ही लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जानकारी के अनुसार विशेष अभियान के शुरू होने के 80 दिनों में सात लाख लोगों की स्क्रीनिंग हुई है।



गाजियाबाद को टीबी मुक्त करने की तैयारी
Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद जिले को टीबी मुक्त जिला बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए टीबी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। बीते साल के अंत में एक विशेष प्रकार के अभियान की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत सात लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार, स्क्रीनिंग के दौरान करीब 6 हजार लोगों को टीबी होने की पुष्टि हुई। अब इन लोगों को आवश्यक इलाज उपलब्ध कराना है।
जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद को टीबी मुक्त बनाने के लिए 31 दिसंबर 2024 से विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी। यह विशेष अभियान 24 मार्च 2025 तक जारी रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य जिले में टीबी संक्रमण को जड़ से खत्म करना है और हर संक्रमित मरीज को समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराना है।
गाजियाबाद में टीबी को जड़ से खत्म करने की तैयारी
बताया गया है कि जिन मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही, निक्षय पोषण योजना के तहत प्रत्येक मरीज को पोषण सहायता के रूप में एक हजार रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं, ताकि उनके पोषण स्तर में सुधार हो और वे जल्द स्वस्थ हो सकें।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ए. के. यादव ने बताया कि गाजियाबाद को टीबी मुक्त बनाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में संभावित मरीजों की पहचान की जा रही है और उन्हें तत्काल उपचार दिया जा रहा है। हमारा लक्ष्य जिले में टीबी को पूरी तरह खत्म करना है। उन्होंने कहा कि अब तक 7,29,817 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2030 तक टीबी मुक्त होने का लक्ष्य रखा है। हालांकि केंद्र सरकार ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और उस दिशा में काम कर रही है। हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों का इलाज करना है।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
दिल्ली-एनसीआर तेज हवाओं का दौर जारी, राजस्थान में गिरा तापमान; जानें यूपी-बिहार में मौसम का हाल
कोर्ट पहुंचे एक्टर सैफ अली खान, विदेशी बिजनेसमैन के साथ किया था ये गलत काम; सैफ के हमलावार ने जज से कही ये बात
Mumbai के दादर इलाके में रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से टैक्सी के उड़े परखच्चे; 2 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के इस शहर में मांस-मछली की ब्रिकी पर 7 अप्रैल तक रोक, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
कल का मौसम 30 March 2025 : बादलों ने डाला डेरा, बारिश के साथ आंधी-तूफान का खतरा; ओलावृष्टि-बर्फबारी का अलर्ट
कोर्ट पहुंचे एक्टर सैफ अली खान, विदेशी बिजनेसमैन के साथ किया था ये गलत काम; सैफ के हमलावार ने जज से कही ये बात
Navratri 9 Days Colours 2025: नवरात्रि के 9 दिन के कलर, जानिए किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना रहेगा शुभ
RRB JE CBT 2 Exam 2025: जारी हुई आरआरबी सीबीटी 2 एग्जाम डेट, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
Cyber Crime: साइबर अपराधियों की काली करतूत! 50 लाख रुपये गंवाने के बाद बुजुर्ग दंपति ने कर ली 'आत्महत्या'
Ultra-Luxury Home Market: भारत में विला से आगे निकले 'अपार्टमेंट', 3 साल में 7500 करोड़ रु में 49 अल्ट्रा-लग्जरी घर बिके
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited