गाजियाबाद में निर्माणाधीन टंकी की शटरिंग गिरने से कई मजदूर दबे, 8 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा
Ghaziabad Accident: गाजियाबाद में निर्माणाधीन पानी की टंकी की शटरिंग अचानक गिर गई। जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए। 8 मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
Ghaziabad Accident: गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट में आज फिर एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन पानी की टंकी पर लगी शटरिंग गिरने से आधा दर्जन से अधिक मजदूर दब गए। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबे से 8 मजदूरों को निकाल लिया गया है। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी तक हादसे की वजह सामने नहीं आई है। मुरादनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर खुद मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं। पुलिस की गाड़ियां और एंबुलेंस लगातार घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं।
घटनास्थल पर 14 मजदूर कर रहे थे काम
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि थाना मुरादनगर क्षेत्र स्थित ग्राम उखलारसी के शमशान घाट के अंदर निर्माणाधीन पानी की टंकी की शटरिंग गिर गई है। जिसके मलबे में कुछ लोग दब गए हैं। इस सूचना पर थाना मुरादनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया और वहां कार्यरत कुल 14 मजदूरों में से घायल सभी 08 मजदूरों को निकाला। जिसके बाद इन्हें सीएचसी अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने घायलों को संजय नगर अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टर ने हेड इंजरी होने की वजह से एक शख्स की हालत गंभीर बताई है। बाकी सभी लोग खतरे से बाहर हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?
प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार मुरादनगर श्मशान गाट में निर्माणाधीन टंकी पर काम चल रहा था, तभी अचानक शटरिंग गिर गई। जिससे कई मजदूर नीचे दब गई। वहीं मौके पर मिली जानकारी मिली के अनुसार यह निर्माणाधीन टंकी जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई जा रही थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पहले भी हो चुका ऐसा हादसा
गौरतलब है कि मुरादनगर के श्मशान घाट में इस तरह का हादसा पहले भी हो चुका है। इससे पहले भी यहां लेंटर के ढांचे के गिरने से करीब दो दर्जन लोगों की जान गई थी। उस हादसे के बाद प्रशासन ने कई वादे किए थे, लेकिन आज फिर एक हादसा हो गया। इससे यह साफ पता चलता है कि प्रशासन ने पिछले हादसे से कोई सबक नहीं लिया है। सभासद शिवा चौधरी ने कहा कि प्रशासन को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। वहीं राष्ट्रीय व्यापारी सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार अमित त्यागी ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और निंदनीय है, इस घटना की जांच करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, उन्होंने कहा थाना प्रभारी मुरादनगर शैलेंद्र सिंह तोमर नें तत्काल मौके पर पहुंचकर कई घायल लोगों की जान बचाई है नहीं तो कई मजदूरों की जान जा सकती थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Lucknow Hospital Fire: लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, लपटों को देख मचा हडकंप, मरीजों और अटेंडेंट्स में मची भगदड़

Gurugram: ऑनलाइन नौकरी-निवेश का झांसा देकर लाखों की ठगी, टेलीग्राम पर बनाता था लोगों को शिकार, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में बंद होगी पेट्रोल-डीजल के वाहनों की बिक्री, सरकार कर सकती है 'EV 2.0 पॉलिसी' का ऐलान

दिल्ली के इन टॉप इलाकों में अक्सर रहता है भीषण जाम, जानें क्या है इसकी वजह

फरीदाबाद में बनेगा ई-बस डिपो, जमीन का मुद्दा सुलझा; शहर में चलने वाली 500 बसें यहां होंगी चार्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited