कल गाजियाबाद आएंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, इन इलाकों में हो सकती है ट्रैफिक जाम की समस्या
Ghaziabad Traffic: 5 नवंबर को सपा के प्रमुख अखिलेश यादव गाजियाबाद आएंगे। वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे। उनके आगमन पर शहर में कई स्थानों पर जाम लगने की आशंका जताई जा रही है।
कल गाजियाबाद आएंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कई इलाकों रह सकता है ट्रैफिक जाम
Ghaziabad Traffic: गाजियाबाद में होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पांच नवंबर को गाजियाबाद आने वाले हैं। ऐसी स्थिति में कई रास्तों पर जाम लगने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 5 नवंबर को गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित इंपीरियल गार्डन फार्म हाउस में अखिलेश यादव पार्टी के पदाधिकारी और बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
इस बीच चंद्रशेखर गाजियाबाद में आयोजित होने वाले रोड शो में शामिल होंगे। साथ ही नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे। ऐसे में कई रास्तों को सुरक्षा के मद्देनजर बंद किया जा सकता है। कई रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम लगने के भी आसार हैं। गाजियाबाद में एक ही दिन में दो नेताओं के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को गोविंदपुरम स्थित इंपीरियल गार्डन फार्म हाउस जाने वाले और आस-पास के रास्तों से बचने की सलाह दी है। साथ ही घर से अतिरिक्त समय लेकर चलने के लिए कहा है। ताकि जाम की स्थिति में आप अपने गंतव्य पर पहुंचने में लेट न हो।
10 नवंबर को रोड शो या जनसभा
महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने जानकारी दी की सपा अध्यक्ष कल यानी 5 नवंबर को करीब साढ़े 12 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और उनमें जोश भरेंगे। इसके अलावा यादव ने ये भी बताया कि 10 नवंबर को रोड या जनसभा भी प्रस्तावित है, जिसमें अखिलेश यादव लोगों को संबोधित करेंगे। बता दें कि 13 नवंबर को विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। इसके लिए चुनावी मैदान में 14 प्रत्याशी उतरे हैं। लेकिन कौन बाजी मारेगा ये चुनाव के बाद रिजल्ट की घोषणा होने पर ही पता लगेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
कहीं आपकी शादी में चूना तो नहीं लगा रहा 'बैंड बाजा बारात गिरोह? सामने आ गई सच्चाई
Muzaffarpur में 5 डेडबॉडी बरामद, एक बड़े व्यवसायी की पहचान; जानें कौन हैं मृतक
खुलने वाली है जवाहर सुरंग, कश्मीर घाटी से सीधे कनेक्ट होगा लेह; हाई सिक्योरिटी से होगी लैस
दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
Delhi Weather: लो आ गई सर्दी..! दिल्ली में मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited