Ghaziabad Lucknow Flight: IGI एयरपोर्ट जाने का झंझट होगा खत्म, हिंडस से भरिए लखनऊ के लिए उड़ान

यूपी की राजधानी लखनऊ के सफर के लिए अब देश की राजधानी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गाजियाबाद हिंडन सिविल टर्मिनल से 15 जनवरी से लखनऊ तक की फ्लाइट शुरू होने जा रही है।

फाइल फोटो

गाजियाबाद: एनसीआर के जिले गाजियाबाद से राजधानी लखनऊ जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब हिंडन एयरपोर्ट से 15 जनवरी से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। स्टार एयरलाइंस कंपनी विमान सेवा शुरू कर लोगों को दिल्ली की जगह हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान मुहैया कराएगी। विमान शुरू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। लखनऊ जाने वाले यात्रियों को इससे फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं स्टार एयरलाइन्स राजस्थान के किशनगढ़ और लखनऊ को एक भी फ्लाइट से जोड़ेगी।

गाजियाबाद-लखनऊ फ्लाइट की मांग पूरी

दरअसल, यूपी एनसीआर से सबसे अधिक संख्या में लोग प्रतिदिन लखनऊ आते जाते हैं। ऐसे में उन्हें ट्रेन या फिर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से लखनऊ जाना पड़ता है। लंबे समय से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की मांग चल रही है, लेकिन मांग पर चर्चा के अलावा और कुछ बात आगे नहीं बढ़ पा रही थी।

End Of Feed