Ghaziabad में 24 वीं मंजिल से छात्र ने लगाई छलांग, फोटो शूट में व्यस्त थे दोस्त ; सुसाइड नोट बरामद

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 11 वीं के छात्र ने ऊंची इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने दोस्तों से नजर बचाकर आत्महत्या क्यों की है, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है।

Student commits Suicide in Ghaziabad

गाजियाबाद में छात्र ने की आत्महत्या

तस्वीर साभार : भाषा

गाजियाबाद: इंदिरापुरम पुलिस थाना क्षेत्र में एक ऊंचे भवन से 11वीं कक्षा के एक लड़के ने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को रात आठ और नौ बजे के बीच एटीएस एडवांटेज सोसाइटी में घटी। सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि भवन से कूदने वाले लड़के की पहचान नव खन्ना उर्फ काविश (17) के रूप में हुई है जिसे आखिरी बार उसके दो दोस्तों के साथ भवन की 24वीं मंजिल पर देखा गया था।

ये भी पढ़ें - Gurugram News: ब्रेकअप का गम नहीं भुला सका युवक, गर्लफ्रेंड के नाम पत्र लिखकर लगाई फांसी

24वीं मंजिल पर मौजूद थे दोस्त

इस लड़के को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि, हम इस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं।”

पुलिस के मुताबिक, “मृतक के साथ 24वीं मंजिल पर मौजूद उसके दो दोस्तों ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वे वहां तस्वीर ले रहे थे। मृतक ने अपने दोस्तों को बताया कि वह कुछ काम से नीचे जा रहा है और कुछ देर बाद उसके दोस्तों ने नीचे हलचल देखी और उन्हें इस घटना का एहसास हुआ।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि मृतक 24वीं मंजिल से नीचे आते समय कूद गया। हम आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं जिससे यह पता चल सके कि कहां से वह कूदा।”पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited